13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ब्रेक के बाद फिर लौटी ठंड

आरा : कश्मीर व उत्तराखंड के कई इलाकों में भारी बर्फबारी का असर मैदानी क्षेत्रों में भी दिख रहा है. यह वर्षो बाद पहला मौका है जब तापमान में भारी गिरावट आयी है. मौसम विभाग के वैज्ञानिकों की मानें तो आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट आयेगी. साथ ही तापमान 6 से 8 […]

आरा : कश्मीर व उत्तराखंड के कई इलाकों में भारी बर्फबारी का असर मैदानी क्षेत्रों में भी दिख रहा है. यह वर्षो बाद पहला मौका है जब तापमान में भारी गिरावट आयी है. मौसम विभाग के वैज्ञानिकों की मानें तो आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट आयेगी. साथ ही तापमान 6 से 8 डिग्री के बीच बना रहेगा.
ठंड से बचने के लिए लोग घर के खिड़की दरवाजे बंद कर दुबके रह रहे हैं. वहीं आवश्यक कार्य के लिए ही घरों से बाहर निकल रहे है. सुबह से ही कुहासा होने के कारण सड़क व रेल मार्ग पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है. एक तरफ जहां सड़क मार्ग पर गाड़ियां रेंग- रेंग कर चलने पर मजबूर है.
वहीं रेलवे मार्ग पर कई गाड़ियां घंटों विलंब से चल रही है. जिससे यात्राियों को फजीहत का सामना करना पड़ रहा है.एक सप्ताह तक रहेगा इसी तरह का मौसम : मौसम विभाग के वैज्ञानिको ं ने बताया कि कश्मीर और उत्तराखंड बर्फ बारी के कारण पूरे सप्ताह ठंड का असर भोजपुर पर दिखेगा. तापमान 6-8 के आस पास न्यूनतम तापमान रहेगा. वैज्ञानिक पीके द्विवेदी ने कहा कि बर्फ बारी का असर है कि ठंड में इजाफा हुआ है.
ठंड से बचाव को चिकित्सक ने दिये टिप्स : प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ अमरेंद्र कुमार सिंह ने ठंड से बचाव के कई टिप्स दिये. उन्होंने कहा कि ठंड में पूरा शरीर गरम कपड़े से ढक कर बाहर निकले. जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकले.
खास कर ब्लड प्रेशर के मरीज व हार्ट अटैक के मरीजों को काफी सावधानी बरतनी चहिए. ठंढ़ के मौसम में अगर थोड़ी सी भी असहज महसुश हो तो चिकित्सक से संपर्क करे.
बच्चे व बूढ़ों को ठंड में रखे खास ख्याल : बच्चों व बूढ़ों को ठंड में बचाव की ज्यादा जरूरत है. बच्चों को घर से बाहर न ले जाये.
बराबर गरम कपड़े पहना कर रखे. बच्चे को ठंडा के बजाये गुनगुना पानी पिलाये. वहीं खान पान का भी विशेष ख्याल रखे. ठंडा भोजन व फल से परहेज करें.
जिले के सभी स्कूल 14 तक रहेंगे बंद
भोजपुर जिलाधिकारी पंकज कुमार पाल ने जिले में जारी शीतलहर को देखते हुए सभी स्कूलों को 14 जनवरी तक बंद करने का आदेश दिया है. जिलाधिकारी ने कहा कि प्ले क्लास से लेकर हाइस्कूल तक सभी सरकारी तथा निजी विद्यालय 14 जनवरी तक बंद रहेंगे.
यदि शीतलहर का प्रकोप जारी रहा तो छुट्टी की तिथि को और बढ़ाया जायेगा. उन्होंने कहा कि इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी को भी अवगत करा दिया गया है. साथ ही कहा गया है कि अपने स्तर से सभी स्कूल प्रबंधक 14 जनवरी तक विद्यालयों को बंद रखे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें