14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बबलू ततवा को रिमांड पर लेगी पुलिस

छात्रों के उत्पात से थम गया था छह घंटे तक शहर आरा : कोचिंग संचालक को गोली मार कर जख्मी करने के मामले में एसपी अख्तर हुसैन ने बताया कि आरा मंडल कारा में बंद अपराधी बबलू ततवा को पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि इस घटना में भी बबलू ततवा […]

छात्रों के उत्पात से थम गया था छह घंटे तक शहर
आरा : कोचिंग संचालक को गोली मार कर जख्मी करने के मामले में एसपी अख्तर हुसैन ने बताया कि आरा मंडल कारा में बंद अपराधी बबलू ततवा को पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि इस घटना में भी बबलू ततवा की संलिप्तता है, जिसके आधार पर पुलिस पूछताछ के लिए रिमांड पर लेगी. मामले को देखते हुए जोनल आइजी एके आंबेडकर आरा पहुंच कर लोगों से विधि-व्यवस्था संधारण में प्रशासन को सकारात्मक सहयोग प्रदान करने की अपील की.
ट्रेनों पर छात्रों ने किया पथराव, कई यात्राी हुए जख्मी : आक्रोशित छात्रों ने ट्रेनों पर पथराव किया, जिससे कई ट्रेनों के खिड़की तथा शीशे टूट गये. वहीं पथराव से कई यात्राी भी जख्मी हो गये. यात्राी पूरे दहशत में थे. दहशत के कारण अपने छोटे-छोटे बच्चों को बर्थ के नीचे रखे हुए थे. छात्रों द्वारा ट्रेनों पर जम कर पथराव किया गया. छात्रों के पथराव से दिल्ली के रमेश मुखर्जी, पटना के कुमार अभिषेक, रोहित शंकर सहित कई यात्राी पथराव में जख्मी हो गये. चार घंटे तक परिचालन पूरी तरह ठप रहने के कारण ट्रेन से यात्रा कर रहे यात्राी पूरी तरह दहशत में थे. बाद में पुलिस की देख-रेख में रेलवे परिचालन को शुरू कराया गया.
जीआरपी ने 500 लोगों पर की प्राथमिकी : रेलवे परिचालन बाधित करने तथा रेलवे परिसर में तोड़ फोड़ करने व विधि -व्यवस्था की समस्या उत्पन्न करने को लेकर राजकीय रेल थाना पुलिस द्वारा 500 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस ने बताया कि रेलवे परिचालन बाधित करने तथा रेल संपत्ति को नुकसान पहुंचाने को लेकर 500 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. वहीं नवादा में भी प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.
छह घंटे तक धधकता रहा शहर : सुबह से छह घंटे तक पूरा शहर धधकता रहा. छात्र का आक्रोश हर जगह देखने को मिला. जगह-जगह छात्रों ने सड़क मार्ग पर आगजनी किया. वहीं कई जगहों के दुकानों, बैंकों तथा एटीएम में भी तोड़ फोड़ की. जैसे मानो छह घंटे तक शहर धधकता रहा.
जेल से मांगी गयी थी कोचिंग संचालक से रंगदारी : सात दिसंबर को कोचिंग संचालक सौरभ कुमार श्रीवास्तव से अपराधियों ने जेल से दो लाख रुपये की रंगदारी की मांग की गयी थी, जिसके बाद संचालक द्वारा स्थानीय थाने में एक मामला दर्ज कराया गया है. इस मामले में पुलिस जेल में जाकर भी पूछताछ की थी,लेकिन उस समय पुलिस को तनिक भी इसका अंदेशा न था कि इतनी बड़ी घटना घटित होगी.
कई बिंदुओं पर पुलिस कर रही है अनुसंधान : पुलिस ने जहां पूछताछ के लिए दो लोगों को हिरासत में लिया. वहीं मामले के खुलासे को लेकर एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया है, जो कई बिंदुओं पर अनुसंधान कर रही है.
पूर्व में भी हो चुकी है कई कोचिंग संचालक की हत्या : अपराधियों द्वारा पूर्व में भी कोचिंग संचालकों की हत्या कर दी गयी है, जहां 2012 में प्रो एचएन सिंह की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. वहीं 21 मार्च, 2014 को पीरो स्थित कोचिंग संचालक अकबर खा की भी अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी. इस मामले में भी अपराधियों ने रंगदारी न देने पर कोचिंग संचालक को गोली मार कर जख्मी कर दिया गया.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel