9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला छात्रवास के हर फ्लोर पर लगेगा ग्रिल

आरा : वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के शेरशाह प्रशासनिक भवन स्थित कुलपति कक्ष में कुलपति डॉ अजहर हुसैन की अध्यक्षता में बिल्डिंग कमेटी की बैठक हुई. जिसमें कई एजेंडों पर विचार-विमर्श के बाद विश्वविद्यालय के विकास को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये. बैठक में विश्वविद्यालय परिसर स्थित बाबू कुंवर सिंह की प्रतिमा स्थल के समीप […]

आरा : वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के शेरशाह प्रशासनिक भवन स्थित कुलपति कक्ष में कुलपति डॉ अजहर हुसैन की अध्यक्षता में बिल्डिंग कमेटी की बैठक हुई. जिसमें कई एजेंडों पर विचार-विमर्श के बाद विश्वविद्यालय के विकास को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये. बैठक में विश्वविद्यालय परिसर स्थित बाबू कुंवर सिंह की प्रतिमा स्थल के समीप जजर्र सीढ़ी को बदलने का निर्णय लिया गया. बता दें कि सीढ़ी जजर्र हो गयी है.
जजर्र सीढ़ी को बदल कर लोहे ही सीढ़ी लगाने का निर्णय लिया गया. प्रतिमा के समीप दो तरफ से सीढ़ी लगेगी ताकि एक तरफ से लोग चढ़ सकें, तो दूसरी तरफ से उतर सकें. कमेटी के सदस्यों ने इस एजेंडों को सर्वसम्मति से पास किया. वहीं विश्वविद्यालय परिसर स्थित महिला छात्रवास के हर फ्लोर में लोहे का ग्रिल लगाने के एजेंडों को सदस्यों ने अनुमोदित किया. बैठक में यूजीसी की दसवीं पंचवर्षीय योजना के तहत बकाया 27 लाख रुपये एवं 11 वीं पंचवर्षीय योजना के तहत एक करोड़ 60 लाख रुपये पर भी चर्चा की गयी. बता दें कि दसवीं एवं 11 वीं पंचवर्षीय योजना में मिलने वाली यह राशि यूजीसी में बकाया है. अगर यह राशि विश्वविद्यालय को प्राप्त होती है तो इस राशि से विकास किया जा सकता है.
इसको लेकर कुलपति ने सांसद आरके सिंह से दूरभाष पर बात की. सांसद ने अपने स्तर से प्रयास करने की बात कहीं. उन्होंने कहा कि इसको लेकर आवश्यक कागजात मांगा. वहीं कुलपति डॉ अजहर हुसैन ने इस कार्य के लिए विश्वविद्यालय के डॉ एके शरण को अधिकृत किया. डॉ शरण राशि का आवंटन को लेकर सांसद को कागजात उपलब्ध करायेंगे और जरूरत पड़ी तो वे दिल्ली भी जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें