16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महंगाई से बेहाल हैं गरीब

आरा. भोजपुर जिला खेत मजदूर यूनियन के बैनर तले खेत मजदूरों ने रैली निकाल कर डीसीएलआर सह सदर अनुमंडल पदाधिकारी एवं समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन किया. इसके पूर्व 24 सूत्री मांगों को लेकर वीर कुंवर सिंह पार्क से जुलूस निकाला गया, जो विभिन्न मार्गो से होते हुए समाहरणालय पहुंचा. इसका नेतृत्व भोजपुर जिला खेत मजदूर […]

आरा. भोजपुर जिला खेत मजदूर यूनियन के बैनर तले खेत मजदूरों ने रैली निकाल कर डीसीएलआर सह सदर अनुमंडल पदाधिकारी एवं समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन किया. इसके पूर्व 24 सूत्री मांगों को लेकर वीर कुंवर सिंह पार्क से जुलूस निकाला गया, जो विभिन्न मार्गो से होते हुए समाहरणालय पहुंचा. इसका नेतृत्व भोजपुर जिला खेत मजदूर यूनियन के महासचिव नागेंद्र राम, अध्यक्ष मेघनाथ शर्मा, उपाध्यक्ष गौरी मास्टर एवं उपमहासचिव कन्हैया सिंह ने किया.

प्रदर्शन के बाद सभा की अध्यक्षता मेघनाथ शर्मा ने की. वक्ताओं ने कहा कि देश में महंगाई, बेकारी व भुखमरी से लोग बेहाल हैं. फिर भी श्रम कानून का उल्लंघन जारी है. इसके खिलाफ खेत मजदूरों द्वारा चरणबद्ध आंदोलन चलाया जा रहा है. खेत मजदूर यूनियन के महासचिव नागेंद्र राम ने कहा कि जब तक खेत मजदूरों की समस्याओं का समाधान नहीं किया जाता, तब तक जिला, राज्य व देश का विकास नहीं हो पायेगा. दिन-रात खेतों में मेहनत कर अनाज पैदा करनेवाले खेत मजदूर आज भी गरीबी से त्रस्त हैं. मेहनत करनेवालों के बदहाल जीवन में अच्छे दिन आने का सपना अब टूटने लगा है.
मौके पर श्रीराम, चिंता देवी, देवांती देवी, देव करण पंडित, महंगु राम आदि ने सभा को संबोधित किया. प्रदर्शन के बाद पांच सदस्यीय शिष्टमंडल उपसमाहर्ता से मिल मांगों से संबंधित एक ज्ञापन सौंपा. अधिकारियों से वार्ता एवं आश्वासन के बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ.
नारेबाजी कर विरोध किया :
बिहिया़ 13 सूत्री मांगों के समर्थन में शुक्रवार को भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय बिहिया के समक्ष प्रदर्शन किया और आक्रोशपूर्ण नारेबाजी की़ माले के नेताओं ने राज्य सरकार के विफलताओं पर आक्रोश व्यक्त किया़ गरीबो के मसलों को लेकर बीडीओ और सीओ से सवाल-जवाब भी किया गया़ प्रमुख मांगों में जानलेवा एस्बेस्टस फैक्टरी को बंद करने, सभी गरीबों को 3 डीसमिल देने की मांग शामिल हैं प्रदर्शन में उतम प्रसाद, जगदीश राम, शैलेंद्र शामिल थे. प्रसाद, ईश्वरचन्द्र पासवान, सोनामति देवी समेत अन्य लोग शामिल रह़े
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel