27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नागरिकता संशोधन कानून पर भ्रम फैला रहा विपक्ष : प्रेम

आरा : भाजपा की बैठक जैन धर्मशाला में जिला अध्यक्ष डॉ प्रेम रंजन चतुर्वेदी की अध्यक्षता में की गयी. संचालन उपाध्यक्ष प्रह्लाद राय ने किया. बैठक वंदे मातरम् वंदना के बाद डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पं दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण करने के बाद शुरू हुई. प्रदेश महामंत्री राजेंद्र सिंह ने कहा कि नागरिकता […]

आरा : भाजपा की बैठक जैन धर्मशाला में जिला अध्यक्ष डॉ प्रेम रंजन चतुर्वेदी की अध्यक्षता में की गयी. संचालन उपाध्यक्ष प्रह्लाद राय ने किया. बैठक वंदे मातरम् वंदना के बाद डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पं दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण करने के बाद शुरू हुई. प्रदेश महामंत्री राजेंद्र सिंह ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून से पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश में धार्मिक उत्पीड़न के कारण वहां से विस्थापित हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध, पारसी और ईसाई धर्म के लोगों को भारत की नागरिकता दी जायेगी.

अब पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के हिंदू ,जैन, बौद्ध, पारसी और ईसाई धर्म के लोग जिन्होंने 21 दिसंबर, 2014 की निर्णायक तारीख तक भारत में प्रवेश कर लिया था. वे सभी भारत की नागरिकता के पात्र होंगे. उन्होंने कहा कि विपक्ष वोट बैंक की राजनीति कर भ्रम फैला रहा है.
मुसलमानों में यह दुष्प्रचार किया जा रहा है कि यह मुसलमानों से देश की नागरिकता छीन लेने का कानून है. भारत के मुस्लिमों को घुसपैठिया बताया जायेगा. यह भ्रामक प्रचार किया जा रहा है कि इस कानून से एनआरसी बनाया जायेगा. हताश विपक्ष मुसलमानों में भय व्याप्त कर कुत्सित राजनीति कर रहा है.
वहीं, प्रदेश प्रवक्ता संजय सिंह टाइगर ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून नागरिकता देने का कानून है, लेने का नहीं. भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ प्रेम चतुर्वेदी ने सभी मंडलों के शक्ति केंद्र प्रभारियों से संगठन पर विस्तार पर बात की. धन्यवाद ज्ञापन भाजपा जिला उपाध्यक्ष रामावती सिंह ने किया.
अंत में डुमरांव महाराज कमल सिंह, भाजपा के वरिष्ठ नेता व जाने माने प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ विजय कुमार सिंह के निधन पर दो मिनट मौन रख कर उनके आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गयी. बैठक में अरवल के प्रभारी सीडी, शर्मा ऑल इंडिया रेलवे पैसेंजर वेलफेयर सदस्य कौशल विद्यार्थी, पूर्व जिला पर्षद अध्यक्ष हाकिम प्रसाद, विशिष्ट अतिथि पूर्व जिलाध्यक्ष मिथिलेश कुशवाहा, सुरेश सिंह, प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य सूरजभान सिंह, सूर्यनाथ सिंह, हरेंद्र पांडेय आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें