आरा : भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसयूआइ भोजपुर के द्वारा कल रात्रि में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में छात्रों एवं शिक्षकों पर जानलेवा हमले के विरोध में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन कर विरोध प्रकट किया गया.
Advertisement
गृहमंत्री का पुतला फूंक जताया विरोध
आरा : भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसयूआइ भोजपुर के द्वारा कल रात्रि में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में छात्रों एवं शिक्षकों पर जानलेवा हमले के विरोध में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन कर विरोध प्रकट किया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व एनएसयूआइ के जिलाध्यक्ष मनीष सिंह दुलदुल ने किया. कार्यक्रम में उपस्थित एआइसीसी के […]
कार्यक्रम का नेतृत्व एनएसयूआइ के जिलाध्यक्ष मनीष सिंह दुलदुल ने किया. कार्यक्रम में उपस्थित एआइसीसी के सदस्य श्रीधर तिवारी ने कहा कि जिस तरह देश के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में छात्रों की आवाजों को दबाने की कोशिश हो रही है. उसकी जितनी निंदा की जाये कम है.
वही विवि संयोजक डॉ नवीन शंकर पाठक ने कहा कि अब केंद्र सरकार अपनी कायरता को प्रदर्शित कर रही है. जिस तरह दिल्ली पुलिस की उपस्थिति में और विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा वहां के सुरक्षाकर्मियों को हटा कर नकाबपोश गुंडों को विवि कैंपस में घुसने दिया गया. इससे ये स्पष्ट नजर आता है कि इस षड्यंत्र में सरकारी तंत्र भी शामिल है. प्रदेश उपाध्यक्ष प्रशांत ओझा ने कहा कि केंद्र सरकार ये मुगालते में नहीं रहे कि देश के छात्रों की आवाज को गुंडों और लाठी गोली से दबा नहीं सकती है.
इस मुद्दे को लेकर हमारी संगठन पूरे राज्य के सभी विश्वविद्यालयों में छात्रों के बीच ले जायेगी. पुतला दहन कार्यक्रम में युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष आशुतोष ठाकुर, विकाश सिंह, राज सिन्हा, कुंदन यादव, कमल सिंह, राकेश ओझा, दीपक यादव, सुशील कुमार, गिरीश कुमार आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement