21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राशन खाद्यान्न का उठाव व वितरण ससमय करें : डीएम

आरा : डीएम रौशन कुशवाहा ने खाद्यान्न का उठाव एवं वितरण सरकारी दिशा निर्देश एवं मानक के अनुरूप करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा है कि अगर कोई भी जन वितरण प्रणाली के विक्रेता खाद्यान्न का उठाव कर उसका ससमय वितरण सुनिश्चित नहीं करेंगे, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. इसके लिए जिलाधिकारी ने […]

आरा : डीएम रौशन कुशवाहा ने खाद्यान्न का उठाव एवं वितरण सरकारी दिशा निर्देश एवं मानक के अनुरूप करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा है कि अगर कोई भी जन वितरण प्रणाली के विक्रेता खाद्यान्न का उठाव कर उसका ससमय वितरण सुनिश्चित नहीं करेंगे, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

इसके लिए जिलाधिकारी ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों को वैसे डीलरों को चिह्नित करने तथा सूची तैयार करने का निर्देश दिया है. विदित हो कि खाद्यान्न का वितरण राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 एवं उच्चतम न्यायालय के आदेशानुसार ससमय वितरण करना अति आवश्यक है.
जिन डीलरों के द्वारा खाद्यान्न का उठाव कर उपभोक्ताओं को खाद्यान्न का वितरण ससमय नहीं करेंगे, तो वह आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा सात के एक और दो के तहत दंडनीय अपराध है, जिसमें सात साल तक कारावास की सजा का प्रावधान है. साथ ही राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 का भी उल्लंघन है. जिले में 1335 जन वितरण प्रणाली दुकानदार हैं एवं 365000 राशन कार्डधारी हैं.
गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी को लेकर बैठक
आरा. गणतंत्र दिवस का आयोजन धूमधाम एवं हर्षोल्लास के वातावरण में किया जायेगा. मुख्य समारोह ऐतिहासिक रमना मैदान में होगा, जहां राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा.
आयोजन को भव्य, आकर्षक स्वरूप प्रदान करने तथा सफल आयोजन करने के लिए जिलाधिकारी रौशन कुशवाहा ने कृषि भवन सभागार में अधिकारियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की तथा आवश्यक निर्देश दिया. बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को दायित्व सौंपते हुए ससमय कार्य पूरा करने का निर्देश दिया. गणतंत्र दिवस का आगाज सुबह सात बजे स्कूली बच्चों के प्रभातफेरी से होगा.
इस अवसर पर सरकार के विकास एवं कल्याण पर आधारित कई विभागों की झांकियां प्रस्तुत की जायेंगी. इसे अंतिम स्वरूप प्रदान करने का दायित्व उप विकास आयुक्त को दिया गया है. इस अवसर पर प्रशासन एकादश एवं नागरिक एकादश के बीच महाराजा कॉलेज के ग्राउंड पर फैंसी क्रिकेट मैच का आयोजन किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें