आरा/शाहपुर : शाहपुर में दोहरे हत्याकांड से गुस्साये ग्रामीणों ने बुधवार की सुबह सैकड़ों की संख्या में आरा-बक्सर हाइवे को शाहपुर थाना चौक के समीप जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. घटना को लेकर स्थानीय बाजार के दुकानदारों ने अपनी दुकानों को बंद रखा. प्रदर्शनकारियों द्वारा हत्या में संलिप्त लोगों की गिरफ्तारी की मांग की जा रही थी.
Advertisement
शाहपुर में बंद रहीं दुकानें, सड़क जाम
आरा/शाहपुर : शाहपुर में दोहरे हत्याकांड से गुस्साये ग्रामीणों ने बुधवार की सुबह सैकड़ों की संख्या में आरा-बक्सर हाइवे को शाहपुर थाना चौक के समीप जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. घटना को लेकर स्थानीय बाजार के दुकानदारों ने अपनी दुकानों को बंद रखा. प्रदर्शनकारियों द्वारा हत्या में संलिप्त लोगों की गिरफ्तारी की मांग की जा […]
जाम को एसडीपीओ श्याम किशोर रंजन, बीडीओ सुनील कुमार, इंस्पेक्टर शंभु भगत प्रभारी थाना इंचार्ज द्वारा समझा बुझा कर जाम को हटवाया गया. इस बीच परिजनों ने बताया कि एसपी को गिरफ्तारी के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया है. यदि इस बीच हत्या में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होती है, तो आंदोलन किया जायेगा.
लगभग एक घंटा जाम के बाद गिरफ्तारी के आश्वासन पर जाम को हटाया गया, जिसके बाद परिचालन शुरू हो गया. जाम के कारण दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतारें लग गयी थीं. विदित हो कि मंगलवार की शाम हथियारबंद हमलावरों ने शाहपुर के मिठाई दुकानदार ज्योति गुप्ता उर्फ मांझील एवं दुकान के कर्मचारी जितेंद्र उर्फ छोटू महतो को गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी.
घटना को लेकर काफी देर तक अफरातफरी का माहौल कायम रहा. इधर अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है. घटना के बाद देर रात जिले के एसपी सुधीर कुमार पोरिका शाहपुर पहुंचे और घटना की पूरी जानकारी ली.
बीडीओ ने मृतक के आश्रित को दिया पारिवारिक लाभ का चेक : शाहपुर के दोहरे हत्याकांड के दोनों मृतकों के आश्रित को मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना के अंतर्गत 20-20 हजार रुपये का चेक स्थानीय बीडीओ सुनील कुमार द्वारा दिया गया. बीडीओ ने बताया कि फिलहाल जितेंद्र उर्फ छोटक महतो के आश्रित को 20 हजार रुपये का चेक दिया गया है. जबकि दूसरे मृतक ज्योति गुप्ता के आश्रित को चेक दिया जायेगा.
बाजार बंद रहने से सड़क पर पसरा सन्नाटा
मंगलवार की शाम शाहपुर में दो हत्याओं के बाद बुधवार की सुबह व्यवसायियों द्वारा अपनी-अपनी दुकानों को स्वत ही बंद कर दिया गया, जिसके कारण सड़कों पर सन्नाटा छाया रहा है. लोगों को अपनी रोजमर्रा के सामान को खरीदने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा.
प्रशासन के आश्वासन के बाद व्यवसायियों द्वारा दोपहर बाद दुकानों को खोला, जिससे स्थिति सामान्य हो गयी. विदित हो कि मंगलवार की शाम बड़ी मठिया के समीप मिठाई दुकानदार ज्योति गुप्ता एवं जितेंद्र उर्फ छोटू महतो को अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गयी, जिसको लेकर ग्रामीणों एवं व्यवसायियों में दहशत का माहौल कायम है.
शाहपुर अमन चैनवाला बाजार था : राहुल तिवारी
शाहपुर में लगातार हो रही आपराधिक वारदातों पर स्थानीय विधायक राहुल तिवारी ने चिंता जतायी. उन्होंने कहा कि पिछले पांच दशकों में कभी भी शाहपुर बाजार की स्थिति इस तरह नहीं थी. फिलहाल लगातार तीन हत्याओं के कारण बाजार में दहशत का माहौल है. लोग अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. शाहपुर अमन चैनवाला बाजार था.
लोगों में कभी भय का माहौल नहीं रहा. विधायक ने कहा कि जिला प्रशासन तथा सरकार को भी इस पर पहल करनी चाहिए, ताकि स्थानीय व्यवसायी एवं नागरिक अपने आप को सुरक्षित महसूस करें. विदित हो कि पिछले एक सप्ताह के भीतर शाहपुर बाजार में तीन लोगों को गोली मारकर हत्या कर दी गयी, जिसके बाद से शाहपुर बाजार के लोगों में दहशत है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement