आरा : नवादा थाना पुलिस ने झपट्टा मार गिरोह के दो सदस्यों को धर दबोचा. अपराधियों के पास से देशी पिस्टल, कारतूस व बाइक भी बरामद की गयी, जो चोरी की बतायी जाती है. पकड़े गये अपराधी कोढ़ा गिरोह के सदस्य बताये जा रहे हैं.
Advertisement
पिस्टल और कारतूस के साथ दो अपराधी धराये
आरा : नवादा थाना पुलिस ने झपट्टा मार गिरोह के दो सदस्यों को धर दबोचा. अपराधियों के पास से देशी पिस्टल, कारतूस व बाइक भी बरामद की गयी, जो चोरी की बतायी जाती है. पकड़े गये अपराधी कोढ़ा गिरोह के सदस्य बताये जा रहे हैं. आरोपितों में कटिहार जिले के रतौरा थाना क्षेत्र के रतौरा […]
आरोपितों में कटिहार जिले के रतौरा थाना क्षेत्र के रतौरा गांव निवासी ललन यादव का पुत्र अमन कुमार तथा कटिहार जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र के जुराबगंज निवासी कपूर यादव का पुत्र रौनी यादव बताया जा रहा है. पुलिसिया पूछताछ में इन लोगों ने अपनी आधा दर्जन मामलों में संलिप्तता स्वीकार की है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि नवादा थानाध्यक्ष संजीव कुमार को गुप्त सूचना मिली कि कतीरा बजाज शो रूम के पास कोढ़ा गैंग के बदमाश खड़े होकर झपट्टा मारने की योजना बना रहे हैं, जिसके बाद छापेमारी की गयी, जिसमें दोनों पकड़े गये. तलाशी के दौरान पिस्तौल और गोली बरामद की गयी. जब्त पल्सर बाइक चोरी की बतायी जा रही है.
पकड़े गये अमन का पहले से आपराधिक इतिहास रहा है. वह पूर्व में भी जेल जा चुका है. बता दें कि दो दिन पहले स्टेशन रोड पोस्टऑफिस के समीप पैसा निकालकर जा रही एक महिला से झपट्टा मार कर इन लोगों ने दो लाख रुपये लूट लिये थे. इस दौरान झपट्टा मारने के क्रम में महिला उदवंतनगर निवासी अंजना जख्मी भी हो गयी थी.
नवादा थाने में महिला द्वारा मामला दर्ज कराया गया था. पुलिस सीसीटीवी फुटेज से अपराधियों की पहचान करने में जुटी ही थी कि दूसरी घटना को अंजाम देने का अपराधियों ने योजना बना रहे थे, जिसके बाद दोनों को दबोच लिये गये. छापेमारी अभियान में नवादा थानाध्यक्ष संजीव कुमार, दारोगा चंदन झा तथा डीआइयू टीम के पदाधिकारी शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement