आरा:बिहार के आरा में नवादा थाना क्षेत्र के बाजार समिति के समीप सोमवार की दोपहर दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में हथियार के बल पर सात की संख्या में बदमाशों ने फायरिंग कर लाखों रुपये लूटे. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी हवा में हथियार लहराते हुए भाग निकले. घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी.
सूचना पाकर भोजपुर एसपी सुशील कुमार मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी. हालांकि, प्रथम दृष्टया तीस लाख रुपये लूटने की बात सामने आ रही हैं. बताया जा रहा है कि अपराधी बैंक के मैनेजर को भी पिस्टल के बट से मारकर जख्मी कर दिया. बहरहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.