आरा : जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव के महान गणितज्ञ डॉ वशिष्ठ नारायण सिंह का पार्थिव शरीर गुरुवार की शाम जैसे ही उनके पैतृक गांव पहुंचा. लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा. वशिष्ठ नारायण अमर रहे के नारों से पूरा गांव गूंज उठा. लगभग शाम 6:30 बजे उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव बसंपतुर पहुंचा.
जिला प्रशासन के पदाधिकारियों ने स्कॉर्ट कर उनके शव को उनके गांव पहुंचाया, जहां पर बिहार सरकार के मंत्री जय कुमार सिंह, भाजपा नेता भाई दिनेश, पूर्व मंत्री राघवेंद्र प्रताप सिंह, भोजपुर जिलाधिकारी रौशन कुशवाहा, भोजपुर एसपी सुशील कुमार, एएसपी अंबरिश राहुल, एएसपी अभियान नीतीन कुमार, एसडीओ अरुण प्रकाश सहित तमाम अधिकारियों ने श्रद्धांजलि दी. इस दौरान कई समाजसेवी, बुद्धिजीवी तथा ग्रामीणों ने उनके पार्थिव शरीर पर श्रद्धांजलि अर्पित की.
शुक्रवार को राजकीय सम्मान के साथ उनका दाह संस्कार मौजमपुर महुली घाट पर किया जायेगा. लोग एक नजर अपने लाल को देखने के लिए बेताब दिख रहे थे. जिला प्रशासन की गाड़ियों का काफिला आगे-आगे चल रहा था. पीछे उनका पार्थिव शरीर था.
