आरा/पीरो : स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत बहरी महादेव धाम स्थित तालाब में स्नान करने के दौरान गहरे पानी में डूबकर दो युवकों की मौत हो गयी. इस दर्दनाक हादसे के शिकार हुए रिषभ राज उर्फ गोलू (20 वर्ष) पीरो नगर के वार्ड नंबर 11 निवासी राजू प्रसाद गुप्ता का पुत्र बताया जाता है. जबकि दूसरा किशोर अभिषेक कुमार उर्फ मोनू (19 वर्ष) पीरो नगर के वार्ड नंबर बारह निवासी स्व गोपाल साह का पुत्र था. बताया जाता कि उक्त दोनों युवक अपने एक अन्य साथी के साथ बाइक से बहरी महादेव धाम गये थे.
वहां ऋषभ और मोनू तालाब में नहाने चले गये. जबकि तीसरा बाहर ही खड़ा रहा. दोनों युवक जैसे ही नहाने के लिए तालाब में उतरे तभी गहरे पानी में डूबने लगे. पानी में डूबते देखकर गमछा फेंक कर उन्हें बचाने का प्रयास किया गया, लेकिन वह उन दोनों को बच नहीं सका और तालाब के गहरे पानी में डूब गये.
तीसरे साथी द्वारा शोर मचाने पर आसपास मौजूद स्नेही टोला गांव के सुधीर चौहान, उमेश चौहान, राजू कुमार, संजय चौहान, भुटी राय कुमार, मुन्ना कुमार आदि ग्रामीण डूबे किशोरों को ढूंढने तालाब में उतरे, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. इधर दो युवकों के तालाब में डूबने की खबर फैलते ही पीरो बाजार के व्यवसायी व आम लोग भागते हुए बहरी महादेव धाम पहुंचे.
खबर मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के तालाब में उतरे ग्रामीणों के सहयोग से दोनों युवकों को बाहर निकाल कर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद एक को तत्काल मृत घोषित कर दिया. जबकि दूसरे को उसके परिजन इलाज के लिए आरा ले जा रहे थे, लेकिन उसने भी रास्ते में दम तोड दिया. दो युवकों के एक साथ पानी में डूबकर मरने की खबर मिलते ही पीरो बाजार में मातम छा गया.
अपने बीच के दो होनहार युवकों की मौत की खबर से मर्माहत ज्यादातर दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दीं. घटना के बाद पीरो अस्पताल और मृतकों के घर पर लोगों की भीड़ जुटी रही. लोग दोनों के असामयिक मौत पर दुःख और अफसोस जाहिर करते दिखे.
बुझ गया घर का इकलौता चिराग : मां-बाप का इकलौता बेटा था अभिषेक. नेवी की मेडिकल परीक्षा के लिए बुलावा आया था. तालाब के गहरे पानी में डूब कर मरे ऋषभ राज उर्फ गोलू अपनी मां बाप का इकलौता बेटा था. ऋषभ बीए का छात्र था और पटना में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था.
परिजन व आसपास के लोगों के अनुसार ऋषभ काफी होनहार था. परिजन यह मानकर चल रहे थे कि उसकी नौकरी पक्की है. परिजनों के अनुसार ऋषभ नेवी की लिखित परीक्षा में सफलता प्राप्त कर चुका था और मेडिकल जांच के लिए जानेवाला था. मेडिकल जांच से सफलता के बाद उसकी नौकरी पक्की थी, लेकिन शायद होनी को कुछ और ही मंजूर था.
परिजनों के अनुसार ऋषभ को परीक्षा देने के लिए कोलकाता जाना था और शुक्रवार को वह कोलकता के लिए घर से निकलनेवाला था, लेकिन एक दिन पूर्व ही ऋषभ की मौत हो गयी. मां-बाप का एकलौता बेटा होने के कारण उसे भरपूर दुलार मिलता था. एकलौते बेटे की मौत से राजू गुप्ता को गहरा सदमा पहुंचा है.
ऋषभ की मौत की खबर सुनकर घर पर जुटी भीड़ के बीच राजू गुप्ता गुमसुम दिखाई दिये. उनके चेहरे पर उदासी जरूर झलक रही थी, लेकिन आंखे पथरा सी गयी थीं. उनके आंखों से आंसू गायब हो चुके थे. उधर घर में रिषभ की मां व परिवार की अन्य महिलाओं की चीत्कार से माहौल हृदय विदारक बना हुआ था.
अभिषेक की मौत से परिवार के सपने चकनाचूर
आरा/पीरो. बहरी महादेव धाम स्थित तालाब में डूबने से स्व गोपाल साह के पुत्र अभिषेक कुमार उर्फ मोनू की मौत के बाद उसके परिजनों के अरमान पूरी तरह से चकनाचूर हो गये हैं. अभिषेक उर्फ मोनू अपने तीन भाइयों में दूसरे स्थान पर था. मोनू के दो भाई व्यवसाय से जुड़े हैं. जबकि मोनू काफी होनहार था, जो पढ़ाई के साथ-साथ आरा में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की भी तैयारी कर रहा था.
उसकी मौत से परिवार सहित पूरे मोहल्ले में मातम पसरा है. मोनू की विधवा मां का रो-रो कर बुरा हाल है. मां को अपने इस होनहार बेटे से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन उसकी मौत से मां सहित परिवार के अन्य सदस्यों के सारे अरमान पलक झपकते ही चकनाचूर हो गये. बेटे की जुदाई के गम में डूबी मोनू की मां के आंखों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. वह बिलखते हुए कहती है. हमरा के छोड़ कहवा गइलअ ए बबुआ…..
