आरा : जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर वार्ड नंबर तीन में मंगलवार की दोपहर एक अजीबोगरीब घटना सामने आयी. एक पुराने मकान को जेसीबी से तोड़ा जा रहा था. इसी क्रम में टूटे हुए मकान से एक विशाल सांप निकला और निर्माण कार्य को रोक दिया.
Advertisement
घर से निकला सांप,डर से काम बंद
आरा : जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर वार्ड नंबर तीन में मंगलवार की दोपहर एक अजीबोगरीब घटना सामने आयी. एक पुराने मकान को जेसीबी से तोड़ा जा रहा था. इसी क्रम में टूटे हुए मकान से एक विशाल सांप निकला और निर्माण कार्य को रोक दिया. लोगों के बीच भगदड़ मच गयी. जेसीबी […]
लोगों के बीच भगदड़ मच गयी. जेसीबी चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. हो-हल्ला सुनकर आस-पास के लोग इकट्ठा हो गये और नागदेवता समझकर फुल मालाओं की बारिश करने लगे. लोग पूजा-अर्चना करने लगे. लोग असमंजस में पड़ गये आखिर क्यों सांप ने बाहर निकलकर निर्माण कार्य रोक दिया. स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस घर को तोड़ा जा रहा था.
उस घर की महिला की मौत कुछ दिन पहले हुई थी. अब उस घर में रहने उसकी भतीजी आयी हुई थी. भतीजी पुराने घर को तोड़वा कर नया घर बनाना चाहती थी. लोगों का मानना है कि वहीं, महिला सांप का रूप लेकर प्रकट हो गयी और अपना घर बचा लिया. इस घटना की चर्चा पूरे जगदीशपुर में फैल गयी. लोग तरह तरह की चर्चाएं कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement