आरा : भोजपुर जिले के नगर थाना क्षेत्र के महाजन टोली नंबर एक इलाके में बुधवार को एक स्वर्ण व्यवसायी से रंगदारी की मांग को लेकर अपराधियों ने चाकू गोद कर हत्या करने का प्रयास किया. स्थानीय लोगों की सहायता से दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.
Advertisement
आरा में अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी को चाकू से गोदा
आरा : भोजपुर जिले के नगर थाना क्षेत्र के महाजन टोली नंबर एक इलाके में बुधवार को एक स्वर्ण व्यवसायी से रंगदारी की मांग को लेकर अपराधियों ने चाकू गोद कर हत्या करने का प्रयास किया. स्थानीय लोगों की सहायता से दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि पुलिस पूरे […]
घायलों में गोला मुहल्ला निवासी विनय सोनी तथा उसका दोस्त सोनू कुमार बताया जाता है. दोनों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. हालांकि पूरे मामले में बताया जा रहा है कि स्वर्ण व्यवसायी रंगदारी की मांग की गयी है. विरोध करने पर घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि जिन लोगों के साथ मारपीट और चाकूबाजी हुई थी, उनका पहले से मोबाइल को लेकर विवाद था. इसी बीच बदमाशों द्वारा स्वर्ण व्यवसायी से रंगदारी की मांग की गयी. इसके बाद घटना को अंजाम दिया गया. दोनों का इलाज सदर अस्पताल चल रहा है. देर शाम जख्मियों का बयान दर्ज किया गया है. पुलिस जांच में जुट गयी है.
इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष विजय सिंह ने बताया कि इस संबंध में जख्मी विनय सोनी के बयाद पर महाजन टोली नंबर एक तेज बहादुर यादव तथा उनके पांच पुत्र तथा वलीगंज निवासी आमीर को नामजद किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. हालांकि इस संबंध में नवादा थानाध्यक्ष विजय सिंह ने बताया कि पूर्व से ही विवाद का मामला सामने आया है. हालांकि इस मामले में और भी बातें सामने आ रही हैं, जिसकी जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement