सरैंया : बड़हरा थाना क्षेत्र के कोइलवर-छपरा फोरलेन पर बबुरा भागड़ पुल के पास लुटेरों ने ट्रकचालकों को हथियार का भय दिखाकर एवं मारपीट कर लाखों रुपये लूट लिये. इसके चलते इस मार्ग पर चलनेवाले वाहन चालकों में दहशत का माहौल कायम हो गया है.
हालांकि इस घटना के विरुद्ध स्थानीय थाने में किसी भी तरह की शिकायत नहीं की गयी है. पुलिस का कहना है कि इस तरह की शिकायत मिलने पर घटना में संलिप्त लोगों को चिह्नित कर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
जानकारी के अनुसार मंगलवार की मध्य रात्रि 1:30 बजे कोइलवर- छपरा फोरलेन पर किसी कारणवश 15 किलोमीटर की दूरी में जाम लगा हुआ था, जिसके कारण सभी बड़े- छोटे वाहन जाम में फंस कर अपनी जगह पर देर तक खड़े थे.
इसी क्रम में 15 की संख्या में नकाबपोश लुटेरे हाथों में कट्टा, लाठी-डंडे आदि हथियारों से लैस होकर ट्रकचालकों से जबरन पैसा मांगने लगे. चालकों द्वारा पैसा नहीं दिये जाने पर उनके कनपट्टी पर कट्टा भिड़ा कर पॉकेट से जबरन पैसा निकाल लिया गया. लुटेरों द्वारा हो-हल्ला करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए जाम में खड़े वाहनचालकों से पैसा लेने का सिलसिला जारी रहा.
लुटेरों ने लगभग एक दर्जन ट्रकचालकों में किसी से दस हजार, पांच हजार, चार हजार आदि लगभग लाखों रुपये लूटे लिये. बता दें कि विगत कुछ माह पहले भी इस मार्ग पर लुटेरों ने लूट जैसी घटना को अंजाम दिया गया था, जिसमें बड़हरा एवं कोइलवर थाना ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए लुटेरों को पकड़ कर जेल भेज दिया था.
इस घटना के संदर्भ में प्रभारी थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि लूट की घटना की शिकायत प्राप्त नहीं हुई है. फिर भी पुलिस घटना की सही जांच कर इसमें संलिप्त आरोपितों को चिह्नित कर उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है.
