पीरो : जवान पुत्र की हत्या हो जाने के बाद उसे न्याय दिलाने के लिए मृतक के बूढ़े मां-बाप को आखिरकार भूख हड़ताल का सहारा लेना पड़ रहा है. बुधवार को डोमन डिहरा गांव निवासी बुजुर्ग बैजनाथ पांडेय और उनकी पत्नी रति देवी अपने पुत्र के हत्यारों पर कार्रवाई के लिए अपने घर के समक्ष ही भूख हड़ताल पर बैठ गये हैं.
भूख हड़ताल पर बैठे बैजनाथ पांडेय और उनकी पत्नी ने कहा कि करीब तीन माह पूर्व उनके पुत्र अमित पांडेय की गांव के ही कुछ दबंगों द्वारा हत्या करा दी गयी. पुत्र की हत्या के बाद उनलोगों द्वारा न्याय के लिए पुलिस व प्रशासन के वरीय पदाधिकारियों के पास कई बार गुहार लगायी गयी, लेकिन इसके बावजूद हत्या के मामले में पुलिस द्वारा ईमानदारी से अनुसंधान नहीं किया जा रहा है.
पुलिस की इस अकर्मण्यता और लापरवाही के कारण उनके पुत्र के हत्यारे खुलेआम घूम रहे हैं. ऐसे में मजबूर होकर उन्हें भूख हड़ताल का सहारा लेना पड़ रहा है. बुजुर्ग बैजनाथ पांडेय और उनकी पत्नी रति देवी ने कहा कि वे दोनों अपने गांव में तीन दिनों तक भूख हड़ताल पर रहेंगे. अगर इस दौरान पुलिस ठोस कार्रवाई नहीं करती तो वे दोनों पटना में मुख्यमंत्री आवास के समक्ष भूख हड़ताल शुरू करेंगे.
इधर इस बाबत पूछे जाने पर अगिआंव बाजार थानाध्यक्ष चरवा टोपो ने कहा कि उन्होंने तीन दिन पहले ही थाना का प्रभार संभाला है और अभी तक उन्हें उक्त केस का चार्ज नहीं मिला है. वैसे उक्त मामले में पूर्व में दो लोगों को जेल भेजा गया था.
