18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुषमा जी के जाने से राजनीति में एक युग का अंत

आरा : भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय नेत्री पूर्व केंद्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर जिला कार्यालय में बुधवार को श्रद्धांजलि सभा में दो मिनट मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी. अध्यक्षता ई धीरेंद्र सिंह ने की. इस अवसर पर पूर्व मंत्री राघवेंद्र प्रताप सिंह, हाकिम प्रसाद, सुरेश […]

आरा : भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय नेत्री पूर्व केंद्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर जिला कार्यालय में बुधवार को श्रद्धांजलि सभा में दो मिनट मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी. अध्यक्षता ई धीरेंद्र सिंह ने की. इस अवसर पर पूर्व मंत्री राघवेंद्र प्रताप सिंह, हाकिम प्रसाद, सुरेश सिंह, सूरजभान सिंह सहित सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि कर श्रद्धांजलि दी.

पूर्व मंत्री राघवेंद्र प्रताप सिंह, हाकिम प्रसाद ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उन्होंने अंतिम ट्वीट में कहा कि अपने जीवन काल में जम्मू-कश्मीर को स्वतंत्र बनाने के लिए वहां से अनुच्छेद 370 एवं 35 ए को हटते देखना चाहती थीं. उन्होंने कहा था कि जिस तरह भारत के सभी राज्य हैं.
उसी तरह जम्मू-कश्मीर के सभी नागरिक स्वतंत्र रहे. भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेश सिंह, जिला महामंत्री ई धीरेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष प्रह्लाद राय एवं जिला मीडिया प्रमुख रमेश कुमार सिन्हा उर्फ कर्ण जी ने सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि सुषमा जी जनसंघ काल से ही चट्टान की तरह संगठन के लिए समर्पित थीं. उनके निधन से देश के सभी कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौर चल पड़ा है. सुषमा जी के जाने से राजनीति में एक युग अंतहो गया.
श्रद्धांजलि सभा में सूर्यनाथ सिंह, प्रेमरंजन चतुर्वेदी, रमावती सिंह, रानी राय, शकुंतला देवी, अशोक श्रीवास्तव, धर्मेंद्र सिंह, प्रेम पंकज उर्फ ललन, संजीव पांडेय, ज्योति प्रकाश कुशवाहा, नवीन प्रकाश, विभु जैन, अमरेंद्र शुक्रवार, संजय सिंह, धीरज सिंह, उदय सिंह, परशुराम चौधरी सहित काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे. वहीं नगर भाजपा ने भी शोक सभा आयोजित की.
पूर्व विधायक अमरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि उनके निधन से व्यक्तिगत क्षति हुई है. शोक प्रकट करनेवालों में मुन्ना कुशवाहा, जीतू चौरसिया, सुशील कुमार मिश्र, राकेश भाटिया, डॉ संजय सिंह, प्रकाश सिंह आदि शामिल थे. जबकि पूर्व विधायक आशा देवी के नेतृत्व में सलेमपुर गांव में शोक सभा का आयोजन किया गया.
सभा में सुषमा स्वराज के व्यक्तित्व के बारे में बताया गया. इस अवसर पर शोक व्यक्त करनेवालों में तेज नारायण दुबे, विनोद दुबे, राजू दुबे, हरेंद्र दुबे, मिंटू दुबे, गोपाल दुबे, मुन्ना दुबे, अवध किशोर दुबे, प्रभावती देवी, विजय सिंह, अभय सिंह, काशी पांडेय आदि शामिल थे. लीगल इंडिया के संयोजक देवेंद्र प्रसाद की अध्यक्षता में शोक सभा आयोजित की गयी.
शोक व्यक्त करनेवालों में दिलीप कुमार गुप्त, अरविंद कुमार तिवारी, इंद्रजीत सिंह, घनश्याम कुमार सिन्हा, हेमंत कुमार जैन, राकेश मिश्र, राजेंद्र प्रसाद पासवान आदि थे. पयहारी महाराज जी कॉलेज में मौन रखकर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी. इस अवसर पर सचिव प्रो दिनेश राय, प्राचार्य डॉ रवि रंजन सहित सभी शिक्षकों व कर्मियों ने शोक प्रकट किया.
देश ने एक लोकप्रिय नेता खोया : सच्चिदानंद : पीरो. देश की पूर्व विदेश मंत्री और भाजपा की लोकप्रिय नेत्री सुषमा स्वराज के निधन की खबर से राजनीतिक व सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों में शोक व्याप्त हो गया है. भाजपा कार्यालय में आयोजित एक शोक सभा में सच्चिदानंद प्रसाद, कृष्णा प्रसाद, रामप्रकाश गुप्ता, सुनील राय समेत दर्जनों लोगों ने सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनके निधन से देश ने आम लोगों से जुड़कर कार्य करनेवाले नेता को खो दिया है.
हसनबाजार में आयोजित शोकसभा में भाजपा नेता विनोद सिंह, डब्लू कुमार, रंजय सिंह, प्रकाश कुमार, कपिल कुमार, जय कुमार, धीरज कुमार के अलावा दर्जनों लोगों ने सुषमा स्वराज के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी.
इधर भाजपा नेता कामेश्वर सिंह, मदन स्नेही, भीम ओझा, राजेश केसरी, जदयू नेता अरुण प्रताप सिंह, अशोक कुशवाहा, पवन कुमार, अनीश कुमार पांडेय, लोजपा नेता राधेश्याम केसरी, संजय सिंह सहेजनी, राजद नेता सुनील सिंह, मदन यादव, चंदेश्वर सिंह, मेराज खान, कांग्रेस नेता अंबिका पाण्डेय, सामाजिक कार्यकर्त्ता फिरोज खान, बसीर आलम, भरत प्रसाद इंडिया आदि ने दिवंगत पूर्व विदेश मंत्री को श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें देश का सर्वमान्य नेता बताया.
दूसरी ओर व्यवसायी अशोक केसरी, ललन अकेला, शिक्षक मृत्युंजय पांडेय, गोरखनाथ सिंह, डाॅ कुंदन पटेल समेत कई अन्य लोगों ने सुषमा स्वराज के निधन पर गहरा शोक प्रकट करते हुए कहा कि उनके असामयिक निधन से देश की राजनीति के साथ आम लोगों को भी गहरी क्षति हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें