जगदीशपुर : भाजपा नगर मंडल के कार्यकर्ताओं ने वीर कुंवर सिंह किला परिसर स्थित संस्कृति कला रामलीला मंच के प्रांगण में भाजपा की वरिष्ठ नेत्री पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर संवेदना प्रकट की.
वहीं कैंडल जलाकर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर मंडल अध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह एवं संचालन भाजपा नगर महामंत्री कुमार गौतम ने किया.
इस मौके पर अखिलेश कुमार सिंह ,आदित्य कुमार कुमार गौतम संध्या सिंह, अमर चौबे जगन्नाथ केसरी ,अरुण सिंह सहित उपस्थित अन्य कार्यकर्ताओं ने गहरी संवेदना प्रकट की. वहीं चरपोखरी प्रखंड के भाजपा व जदयू कार्यकर्ताओं ने पूर्व विदेश मंत्री स्वराज के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.
शोकसभा में भाजयुमो अध्यक्ष विक्की सिंह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष हरेंद्र यादव शमसेर सिंह, ध्रुव ठाकुर, सुनील राय, मुन्ना बाबा, राकेश पांडेय आदि मौजूद थे. वहीं अगिआंव में भारतीय जनता पार्टी के सदस्यों के द्वारा पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर शोक व्यक्त किया गया.
