सरैंया : बड़हरा थाना क्षेत्र के कोइलवर-छपरा फोरलेन सड़क पर बबुरा स्थित वृंदावन लाइन होटल के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से दो मवेशियों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. बताया जा रहा है कि कोल्हरामपुर गांव निवासी हरेंद्र राय की दो भैंसे खेत में चरने के बाद पशु मालिक के घर आ रही थीं.
इसी दरम्यान तेज गति से आ रहे बड़े वाहन ने टक्कर मार दिया. हरेंद्र राय दूध की बिक्री कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं. अचानक सड़क दुर्घटना में एक साथ दो दुधारू भैंसों के मर जाने से पीड़ित परिवार पर आर्थिक समस्या उत्पन्न हो गयी है. इस घटना के विरुद्ध ग्रामीणों ने सरकार से पीड़ित परिवार के लिए मुआवजे की मांग की है.
वहीं दूसरी तरफ कोइलवर-छपरा फोरलेन पर सड़क दुर्घटना में मृत भैंस में टक्कर लगने से एक बाइक सवार युवक बुरी तरह से घायल हो गया है. जिसे प्राथमिक उपचार कराने के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. घायल युवक फुहां गांव निवासी शोभा साव का पुत्र बंगाली साव बताया जा रहा है, जिसका सिर फट जाने के कारण ज्यादा खून बहने से स्थिति चिंताजनक बनी हुई है.
