जगदीशपुर : प्रखंड क्षेत्र में बिजली की समस्या को लेकर आये दिन सड़क जाम का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस समस्या को लेकर एक माह के अंदर कई बार सड़क जाम होना, इसका जीता-जागता उदाहरण है. सोमवार को जगदीशपुर प्रखंड क्षेत्र के बौलीपुर गांव के पास गुस्साये ग्रामीणों ने जगदीशपुर-बिहिया स्टेट हाइवे को जाम कर विद्युत कंपनी के खिलाफ जमकर नारे लगाये.
BREAKING NEWS
ट्रांसफॉर्मर बदलने के लिए जाम की सड़क
जगदीशपुर : प्रखंड क्षेत्र में बिजली की समस्या को लेकर आये दिन सड़क जाम का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस समस्या को लेकर एक माह के अंदर कई बार सड़क जाम होना, इसका जीता-जागता उदाहरण है. सोमवार को जगदीशपुर प्रखंड क्षेत्र के बौलीपुर गांव के पास गुस्साये ग्रामीणों ने जगदीशपुर-बिहिया स्टेट […]
सड़क जाम कर रहे आक्रोशित लोगों ने बताया कि बौलीपुर के पास किसानों के लिए लगाया गया 100 केवीए का ट्रांसफॉर्मर विगत पांच दिन से जला हुआ है. जिस पर दो दर्जन से अधिक किसानों के कनेक्शन हैं. किसानों ने बताया कि ट्रांसफॉर्मर जलने से किसान काफी परेशान हैं.
इसकी जानकारी बिजली कंपनी के जेइ और एसडीओ को दी गयी थी, लेकिन कंपनी द्वारा इस समस्या का कोई समाधान नहीं किया गया, जिससे बाध्य होकर किसानों को सड़क जाम करना पड़ा. जाम की सूचना पाकर जगदीशपुर थानाध्यक्ष और बिजली कंपनी के जेइ जामस्थल पर पहुंचकर किसानों को समझा-बुझाकर शाम तक नया ट्रांसफाॅर्मर लगाने का आश्वासन देकर जाम हटवाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement