आरा : कई दिनों से पड़ रही गर्मी से बुधवार की दोपहर में आयी तेज आंधी और बारिश से की वजह से थोड़ी राहत मिली. पहले तो धूल भरी तेज आंधी आयी. उसके बाद जमकर बारिश हुई. आंधी व बारिश से जिले के सभी इलाकों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. कई जगह लोगों के घरों व गैरेजों पर लगे कराकट उड़ गये तो कई गरीबों की झोंपड़ियां उजड़ गयीं.
Advertisement
बारिश से मौसम हुआ सुहाना, लोगों को मिली गर्मी से राहत
आरा : कई दिनों से पड़ रही गर्मी से बुधवार की दोपहर में आयी तेज आंधी और बारिश से की वजह से थोड़ी राहत मिली. पहले तो धूल भरी तेज आंधी आयी. उसके बाद जमकर बारिश हुई. आंधी व बारिश से जिले के सभी इलाकों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. कई जगह लोगों के घरों […]
वहीं शहर में प्रचार के लिए लगाये गये बैनर-पोस्टर भी उड़ गये. बारिश से सड़कों पर घुटनेभर पानी जमा हो गया. शहर की कई सड़कें झील में तब्दील हो गयीं. लोगों को पैदल चलने में भी परेशानी झेलनी पड़ी.
पेड़ों पर लगे आम टूटकर गिरे : आंधी और बारिश के कारण बगीचों में पेड़ों पर लगे आग भी गिर गये. आम की फसल को लाखों रुपये का नुकसान होने की संभावना कृषि विशेषज्ञों ने जतायी है.
भीषण गर्मी से निजात पाने के लिए लोग भले ही आसमान की ओर निहार रहे हों, पर झमाझम बारिश से लोगों को काफी परेशानी हुई. बारिश के कारण डाली पर कच्चे आम की फसल को काफी नुकसान पहुंचा. इस बार आम की फसल पहले के मुकाबले कम है. बारिश और आंधी के कारण वह फसल भी बर्बाद हो गयी. अचानक मौसम परिवर्तन होने के बाद किसानों के चेहरे मुरझा से गये हैं.
आंधी से टूटे पेड़, यातायात में हुई परेशानी : आंधी के कारण कई जगह पेड़ टूट गये. वहीं कई पेड़ों की टहनियां भी टूटकर सड़कों पर गिर गयी. इससे यातायात काफी प्रभावित रहा. लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी हुई. मजबूरी में लोग रास्ते बदल कर ज्यादा समय में अपने घरों को पहुंच रहे थे.
आलम यह है कि रमना मैदान के चारों तरफ टूटे हुए पेड़ ही दिखाई दे रहे हैं. इतना ही नहीं नगर के मौलाबाग, डीएम कोठी रोड, केजी रोड, नवादा, मिल रोड, रामगढ़िया, भलूहीपुर, अनाइठ, न्यू पुलिस लाइन सहित दर्जनों जगहों पर पेड़ों की टहनियां टूट कर गिर गयी हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement