जगदीशपुर : नगर स्थित वीर कुंवर सिंह किला गेट के समीप मारुति कार की टक्कर से साइकिल सवार मुर्गा व्यवसायी घायल हो गया. जबकि साइकिल पर लदे आधा दर्जन मुर्गाों की मौत हो गयी. घायल युवक को आसपास के लोगों की मदद से इलाज के लिए जगदीशपुर दुलौर राजेंद्र हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया.
जानकारी के अनुसार नगर के चिक टोली निवासी मुर्गा व्यवसायी साइकिल से मुर्गा लेकर नगर के सरकारी चौक के समीप एक दुकानदार को देने जा रहा था की सामने से आ रही अनियंत्रित कार की चपेट में आ गया. हादसा इतना खतरनाक था कि साइकिल कार की टक्कर लगने के बाद आगे पहिया के नीचे आ गयी.

