28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बदला मौसम. धूल उड़ने से परेशान रहे राहगीर

आरा : लगातार पड़ रही गर्मी से लोग परेशान हैं, लेकिन सोमवार की शाम करीब सात बजे अचानक धूल भरी तेज आंधी से मौसम का मिजाज बदल गया और लोगों को दिनभर हुई ऊमस भरी गर्मी से राहत मिली गयी लेकिन वहीं धूल से राहगीरों को काफी परेशानी हुई. पिछले तीन माह से मौसम में […]

आरा : लगातार पड़ रही गर्मी से लोग परेशान हैं, लेकिन सोमवार की शाम करीब सात बजे अचानक धूल भरी तेज आंधी से मौसम का मिजाज बदल गया और लोगों को दिनभर हुई ऊमस भरी गर्मी से राहत मिली गयी लेकिन वहीं धूल से राहगीरों को काफी परेशानी हुई. पिछले तीन माह से मौसम में बेतहाशा गर्मी का सितम जारी है.

जिले का पारा 42 डिग्री सेल्सियस के करीब बना हुआ है. ऊपर से अचानक आयी गर्म हवावाली धूलभरी आंधी ने शहर से लेकर गांव तक के लोगों को परेशान कर दिया. घर में लोग गर्मी से तो घर से बाहर धूलभरी आंधी से परेशान रहे. अचानक आयी धूल भरी आंधी से नगर सहित पूरे जिले में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया.
आंधी से टूटे पेड़, यातायात में हुई परेशानी : आंधी के कारण कई जगह पेड़ टूट गये. कई जगह पेड़ सड़क किनारे भी गिरे, जिससे यातायात काफी प्रभावित रहा. मजबूरी में लोग रास्ते बदल कर ज्यादा समय में अपने घरों को पहुंच रहे थे. धूल भरी आंधी आने के बाद आसमान व वातावरण में अंधेरा छा गया. लोगों को सड़क पर दिखना मुश्किल हो गया. इस कारण सड़कों पर चलने में काफी कठिनाई हो रही थी. नगर के मौलाबाग, डीएम कोठी रोड व केजी रोड में पेड़ टूटकर सड़क पर गिरने से यातायात काफी देर तक बाधित रहा.
उखड़ गये शामियाना, बराती हुए अस्त-व्यस्त : शादी-विवाह का मौसम चल रहा है. ऐसे में सोमवार को कई जगह शादी समारोह को लेकर शामियाना लगाये गये थे, जो तेज आंधी के कारण उखड़ गये. वहीं आंधी के कारण बराती इधर-उधर भागने लगे.
नगर की चरमराई बिजली, अंधेरे से परेशान हुए लोग : आंधी के कारण नगर की बिजली व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गयी. संभावित खतरे को देखते हुए विभाग ने विद्युत आपूर्ति बंद कर दिया. इससे पूरे नगर में अंधेरा छा गया. इस कारण नगरवासियों को काफी परेशानी हुई. हालांकि लगभग एक घंटे के बाद कंपनी द्वारा धीरे-धीरे सभी फीडरों में बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गयी.
सुबह से ही गर्मी से परेशान थे लोग : सुबह में मौसम साफ रहने से कड़ी धूप ने लोगों को बेहाल कर दिया था.सूर्य की किरणों के धरती पर पड़ते ही पारा में बढ़ोतरी शुरू हो गयी. जिले का अधिकतम 42 डिग्री सेल्सियस रहा. गर्म हवा पूरे दिन चलती रही. लोग परेशान रहे. शाम होते ही हवाओं में ठंडक महसूस हुई. न्यूनतम 30 डिग्री सेल्सियस के रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें