आरा : भोजपुर जिले में आग लगने से गर्मियों में अग्निशामक विभाग हांफने लगता है. इसे विभाग की लापरवाही या सरकार की लापरवाही कहें. इतने बड़े जिले में 19 छोटी-बड़ी गाड़ियों के भरोसे पूरा विभाग चल रहा है. सबसे बड़ी बात यह है कि जगदीशपुर अनुमंडल के शाहपुर और बहोरनपुर इलाके में अगलगी की घटनाएं सबसे ज्यादा होती है. गर्मियों के दिनों में अगलगी की घटनाएं ज्यादा होती हैं.
Advertisement
जिले में 19 गाड़ियों के भरोसे चल रहा है विभाग
आरा : भोजपुर जिले में आग लगने से गर्मियों में अग्निशामक विभाग हांफने लगता है. इसे विभाग की लापरवाही या सरकार की लापरवाही कहें. इतने बड़े जिले में 19 छोटी-बड़ी गाड़ियों के भरोसे पूरा विभाग चल रहा है. सबसे बड़ी बात यह है कि जगदीशपुर अनुमंडल के शाहपुर और बहोरनपुर इलाके में अगलगी की घटनाएं […]
बावजूद इसके जगदीशपुर अनुमंडल में एक बड़ी और एक छोटी गाड़ी है. इसी के भरोसे पूरा अनुमंडल चल रहा है. हालांकि सोमवार को शाहपुर थाना क्षेत्र के दियारा इलाके में अगलगी में लगभग 100 घर जलकर राख हो गये.
इसके बाद विभाग द्वारा एक-एक गाड़ियां शाहपुर और बहोरनपुर थाने को आवंटित की गयीं. इस संबंध में अग्निशमन पदाधिकारी शशिभूषण सिंह ने बताया कि विभाग द्वारा आदेश के बाद दो गाड़ियों का आवंटन किया गया.
29 कर्मियों के बदौलत चल रहा है विभाग : इतने बड़े जिले में मात्र 29 अग्निशामक विभाग में पदाधिकारी पदस्थापित हैं, जिनमें आरा अनुमंडल में 13 फायर मैन, दो हवलदार, दो सब ऑफिसर तथा एक फायर ऑफिसर पदस्थापित हैं.
वहीं पीरो अनुमंडल में एक फायर ऑफसर तथा पांच फायरमैन. जबकि जगदीशपुर अनुमंडल में भी एक फायर ऑफसिर तथा पांच फायर मैन हैं. जिले की आबादी के अनुसार फायर विभाग में नहीं गाड़ियां हैं और नहीं मैनपावर. ऐसी स्थिति में अगलगी की घटनाओं पर तत्काल रोक लगाना संभव नहीं है. इसके बावजूद विभाग के पदाधिकारी काफी प्रयास करते हैं.
वर्ष 2018 में हो चुकी है 187 अगलगी की घटनाएं, 20 लाख का लगभग हो चुका है नुकसान : बीते वर्ष के आंकड़ों पर अगर गौर करें तो पूरे जिले में 187 अगलगी की घटनाएं हो चुकी हैं. अगलगी की इन घटनाओं में अनुमानत: 20 लाख रुपये का नुकसान हो चुका है. हालांकि इस वर्ष 2019 में जनवरी से लेकर अभी तक 40 अगलगी की घटनाएं हो चुकी हैं.
12 गाड़ियों की बदौलत चल रहा है सदर अनुमंडल
सदर अनुमंडल अंतर्गत आठ छोटी गाड़ियां हैं. जबकि आरा मुख्यालय में तीन बड़ी और एक छोटी गाड़ी है. इसी के बदौलत पूरा अनुमंडल का आठ थाना क्षेत्र चलता है. इस अनुमंडल अंतर्गत मुफस्सिल, पवना, गड़हनी, संदेश, कोइलवर, उदवंतनगर, सहार, कृष्णागढ़ थाना है, जिनमें एक-एक गाड़ियों का आवंटन किया गया है.
जबकि जगदीशपुर अनुमंडल में अभी तक एक तथा बिहिया में एक गाड़ियां हैं. ऐसे में शाहपुर और बहोरनपुर इलाके में अगलगी की घटनाओं के बाद इन थानों की गाड़ियों को मंगाया जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement