आरा : आरा रेलवे स्टेशन पर ही अब आपको एक- से- एक व्यंजन खाने को मिलेंगे, क्योंकि हाइटेक फूड प्लाजा खोलने की कवायद शुरू हो चुकी है. सोमवार को दानापुर व आरा की सीटीआइ टीम के अलावा पहुंचे अन्य अधिकारियों ने संयुक्त रूप से प्लेटफाॅर्म संख्या एक पर निरीक्षण कर फूड प्लाजा खोलने के लिए स्थल का चयन किया.
Advertisement
अब आरा जंक्शन पर भी मिलेंगे लजीज व्यंजन
आरा : आरा रेलवे स्टेशन पर ही अब आपको एक- से- एक व्यंजन खाने को मिलेंगे, क्योंकि हाइटेक फूड प्लाजा खोलने की कवायद शुरू हो चुकी है. सोमवार को दानापुर व आरा की सीटीआइ टीम के अलावा पहुंचे अन्य अधिकारियों ने संयुक्त रूप से प्लेटफाॅर्म संख्या एक पर निरीक्षण कर फूड प्लाजा खोलने के लिए […]
अधिकारियों ने प्लेटफाॅर्म संख्या एक पर पार्सल ऑफिस में फूड प्लाजा खोले जाने पर मुहर लगा दी. प्लेटफाॅर्म संख्या एक के पार्सल ऑफिस में हाइटेक फूड प्लाजा खोला जायेगा.
इसके लिए नक्शा भी तैयार हो चुका है. आइआरसीटीसी के प्रबंधक राजेश कुमार व सीआइटी, दानापुर व आरा के अधिकारियों ने गहन चर्चा कर फूड प्लाजा खोले जाने पर अंतिम मुहर लगा दी. इसके लिए प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है.
एक नंबर प्लेटफॉर्म पर मिलेंगे लजीज व्यंजन : प्लेटफॉर्म संख्या एक पर खुलनेवाले फूड प्लाजा में हर तरह के लजीज व्यंजनों की सुविधा उपलब्ध रहेगी. यहां हर व्यक्ति के पसंद के व्यंजन का विशेष ध्यान रखा जायेगा. चाइनीज डिस से लेकर साउथ इंडियन के साथ स्वास्थ्य के लिए लाभप्रद फल व जूस भी उपलब्ध कराये जायेंगे.
तीन साल पहले खुलना था फूड प्लाजा : भले ही आरा स्टेशन पर तीन साल पहले फूड प्लाजा खुलने की बात चली हो लेकिन इसमें किसी-न-किसी कारणवश लेट होता गया और यहां के ग्राहक और रेल यात्री लजीज व्यंजनों से दूर रहे लेकिन अब स्टेशन पर ऐसे ही दो और फूड प्लाजा खोलने का प्लान बनाया गया है.
नये प्लान के तहत इनमें से एक फूड प्लाजा को बिहारी मिल की ओर खोलने का प्लान है, जिससे स्टेशन पर दोनों ही जगह इस तरह की सुविधा रेलयात्रियों को मिल सके. आरा स्टेशन पर फिलहाल करीब 45 हजार पैसेंजर रोज आते-जाते हैं. इस संख्या में हर साल 2.8 प्रतिशत के हिसाब से इजाफा हो रहा है लेकिन स्टेशन पर पैसेंजर्स को मिलनेवाली सुविधा से जुड़े आंकड़ों में बदलाव नहीं हो रहा है.
फूड प्लाजा में जाने के लिए दोनों तरफ से होंगे रास्ते : मानक के अनुसार आरा स्टेशन पर फूड प्लाजा का निर्माण कराया जायेगा. आइआरसीटीसी के एक अधिकारी ने बताया कि अब नये वित्तीय वर्ष में आरा स्टेशन पर एक फूड प्लाजा खुलेगा.
आइआरसीटीसी के प्रबंधक राजेश कुमार ने बताया कि लाइसेंस की प्रक्रिया जल्द ही पूरी कर ली जायेगी. वहीं एक और फूड प्लाजा भी बनना है, जिसका लोकेशन एक नंबर प्लेटफॉर्म पर तय हो गया है. फूड प्लाजा का रास्ता सर्कुलेटिंग एरिया व एक नंबर प्लेटफॉर्म से भी रहेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement