आरा/सहार : भोजपुर जिले के सहार थाना क्षेत्र के बरुहीं गांव में अपराधियों ने एक युवक की गला रेत कर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी शव को दियर में फेंक कर भाग गये. बुधवार की सुबह ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद किया.
Advertisement
सहार में युवक की गला रेतकर हत्या, मातम
आरा/सहार : भोजपुर जिले के सहार थाना क्षेत्र के बरुहीं गांव में अपराधियों ने एक युवक की गला रेत कर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी शव को दियर में फेंक कर भाग गये. बुधवार की सुबह ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद किया. घटना […]
घटना की सूचना पूरे इलाके में आग की तरह फैल गयी और लोगों की भीड़ जुट गयी. पुलिस को लोगों ने शव उठाने से मना कर दिया. लगभग पांच घंटे तक पुलिस और आक्रोशित लोगों के बीच नोक झोंक होती रही. घटना की सूचना पाकर स्थानीय विधायक भी पहुंच गये.
बाद में पदाधिकारी और विधायक के आश्वासन पर पुलिस ने शव को उठाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक की पहचान बरुही गांव निवासी बंगरू राम के 30 वर्षीय पुत्र मुन्ना राम रूप में की गयी जो मानसिक रूप से कमजोर भी बताया जाता है.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मुन्ना मंगलवार की शाम घर से घुमने के लिए बाहर गया था. देर रात तक वह घर नहीं लौटा. बुधवार की सुबह परिजन मुन्ना को खोजने के लिए बरुहीं दियर की तरफ गये तो उसका शव दियर से बरामद किया गया.
शव मिलने के बाद मुन्ना के पिता बंगरू राम, माता उर्मिला देवी सहित भाई बहनों का रो-रो कर बुरा हाल है. इधर इस घटना से गुस्साये लोगों ने शव को पुलिस को उठाने से इन्कार कर दिया. परिजन व आक्रोशित लोग हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे.
साथ ही घटना स्थल पर पहुंचे भाकपा माले के प्रखंड सचिव उपेंद्र भारती एवं राम किशोर राय तत्काल अपराधियों की गिरफ्तारी तथा पीड़ित परिवार को पांच लाख का मुआवजा, सरकारी नौकरी, आवास योजना के तहत पांच डिसमिल जमीन देने की मांग कर रहे थे. मौके पर पहुंचे सहार पुलिस के पांच घंटा प्रयास के बाद स्थानीय विधायक सुदामा प्रसाद, बीडीओ मनीष कुमार, अंचलाधिकारी अशोक कुमार चौधरी, थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार के द्वारा वार्ता कर पीड़ित परिवार को तत्काल कबीर अंत्येष्टि के तहत तीन हजार रुपये दिया गया तथा अन्य मांगों पर भी पहल करने का आश्वासन देने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.
बीडीओ मनीष कुमार ने बताया कि पीड़ित परिवार को तत्काल 3000 रुपये की राहत दी गयी है. वहीं पारिवारिक लाभ के तहत बीस हजार रुपये की राशि दी जायेगी.
दो साल पहले इसी जगह पर हुई थी राजेंद्र महतो की हत्या
मुन्ना राम की हत्या से गुस्साये लोगों ने घटना के लिए जिम्मेदार स्थानीय पुलिस प्रशासन को ठहराया.
इस दौरान उपेंद्र भारती ने कहा कि प्रशासन की लापरवाही के कारण आय दिन बरुही दियर में हत्या हो रही है. ग्रामीणों ने कहा कि जिस जगह पर मुन्ना राम की हत्या हुई है आज से लगभग दो वर्ष पूर्व राजेंद्र महतो की हत्या भी इसी जंगल में हुई थी.
फिर भी पुलिस के द्वारा इधर गश्ती नहीं की जाती है, जिसके कारण अपराधी बेखौफ घूमते रहते हैं. ग्रामीणों ने कहा कि हमलोगों को इस इलाके में आने से डर लगता है. ग्रामीणों ने प्रशासन से मामले की जांच करते हुए दोषी व्यक्तियों पर उचित कार्रवाई करने की मांग की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement