Advertisement
आर्थिक हल युवाओं को बल मील का पत्थर
आरा : महादलित मेधा उपयोगिता कार्यशाला का आयोजन विद्या भवन सभागार में उपविकास आयुक्त शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में हुआ. कार्यशाला में महादलित टोलों के लोगों को सरकार की महत्वाकांक्षी सात निश्चय योजना, शिक्षा, स्वच्छता, ग्रामीण अर्थव्यवस्था के सुदृढ़ीकरण की जानकारी दी गयी. इसके लिए जीविका के तहत स्वयं सहायता समूह के गठन के बारे […]
आरा : महादलित मेधा उपयोगिता कार्यशाला का आयोजन विद्या भवन सभागार में उपविकास आयुक्त शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में हुआ. कार्यशाला में महादलित टोलों के लोगों को सरकार की महत्वाकांक्षी सात निश्चय योजना, शिक्षा, स्वच्छता, ग्रामीण अर्थव्यवस्था के सुदृढ़ीकरण की जानकारी दी गयी.
इसके लिए जीविका के तहत स्वयं सहायता समूह के गठन के बारे में बताया गया.जिला ग्रामीण विकास अभिकरण द्वारा जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र, जीविका, जिला जल एवं स्वच्छता समिति की सहभागिता से कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यशाला में बताया गया कि सात निश्चय योजना सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है. योजना में आर्थिक हल युवाओं को बल मील का पत्थर है.
इसके तहत जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र के माध्यम से स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना एवं कुशल युवा कार्यक्रम संचालित हैं. स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड की जानकारी देते हुए बताया गया कि इस योजना में 12वीं व समतुल्य युवक -युवतियों को उच्च शिक्षा के लिए शिक्षा ऋण अल्प ब्याज पर दिये जाते हैं.
पुरुषों को 4 प्रतिशत पर दिया जाता है ऋण: पुरुष आवेदकों को 4 प्रतिशत तथा महिला दिव्यांग ट्रांसजेंडर आवेदकों को एक प्रतिशत ब्याज की दर से ऋण उपलब्ध कराया जाता है. इसके लिए अलग से बिहार शिक्षा ऋण वित्त निगम की स्थापना की गयी है. मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना 20 से 25 वर्ष की 12वीं व इंटर पास बेरोजगार इस योजना के पात्र हैं.
बेरोजगार युवकों को रोजगार तलाशने के दौरान स्वयं सहायता भत्ता के तौर पर 1000 रुपये प्रति माह की दर से दो वर्ष तक दिये जाते हैं. आवेदक को इस योजना के तहत 240 घंटे का कुशल युवा कार्यक्रम का प्रशिक्षण दिया जाता है. वहीं लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान की चर्चा करते हुए बताया गया कि समाज को स्वस्थ, सुंदर एवं समृद्ध बनाने के लिए आवश्यक है कि मानव जीवन में प्रत्येक व्यक्ति अपने घर में शौचालय का निर्माण कराये. कार्यशाला में महादलित टोलों के व्यक्तियों को अपने घर में शौचालय का निर्माण कराने के लिए जागरूक किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement