Advertisement
पीरो में एक महिला ने चार बच्चों को दिया जन्म, सभी स्वस्थ
आरा/पीरो : भोजपुर जिले के पीरो थानांतर्गत पीरो बाजार में रविवार की रात एक महिला ने एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया. जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं. प्रसूता के चार बच्चों के जन्म के बाद पीरो बाजार में चर्चा का विषय बना हुआ है. चार नवजातों में दो बच्चे और दो बच्चियां हैं. […]
आरा/पीरो : भोजपुर जिले के पीरो थानांतर्गत पीरो बाजार में रविवार की रात एक महिला ने एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया. जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं. प्रसूता के चार बच्चों के जन्म के बाद पीरो बाजार में चर्चा का विषय बना हुआ है. चार नवजातों में दो बच्चे और दो बच्चियां हैं. जानकारी के अनुसार प्रसूता महिला मालती देवी रोहतास जिला अंतर्गत करमैनी पंचायत के आमाडाढ़ गांव निवासी शैलेंद्र कुमार की पत्नी है.
रविवार को घर में जब मालती देवी को प्रसव पीड़ा शुरू हुई तो उसके पति शैलेंद्र पत्नी को लेकर पीरो पहुंचे. पीरो के नया बस पड़ाव के आगे आते ही महिला की पीड़ा काफी बढ़ गयी, तब टेंपोचालक की सलाह पर शैलेंद्र अपनी पत्नी को लेकर डाॅ जयशंकर प्रसाद की क्लिनिक में पहुंच गये.
वहां चिकित्सक की देखरेख में महिला का इलाज शुरू हुआ और रविवार की देर रात सामान्य प्रसव के तहत उक्त महिला ने एक एककर चार बच्चों को जन्म दिया. क्लिनिक के चिकित्सक डाॅ जयशंकर प्रसाद ने बताया कि उक्त महिला की यह पहली डिलिवरी थी. इस कारण प्रसूता का विशेष ध्यान रखा जा रहा था और रविवार की देर रात महिला का सामान्य प्रसव कराया गया. जहां करीब 30 मिनट के अंदर उक्त महिला ने चार स्वस्थ बच्चों को जन्म दिया.
चिकित्सक के अनुसार चारों नवजात बच्चे और प्रसूता पूरी तरह स्वस्थ हैं और सभी को सामान्य जांच के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. इधर एक साथ चार बच्चों के जन्म पर शैलेंद्र और उनकी पत्नी काफी खुश नजर आये. शैलेंद्र ने बताया कि वे अपने माता पिता के इकलौते संतान हैं. अब उनके घर में एक साथ चार बच्चों की किलकारियां गूंजेंगी.
विशेष की राय
जेनरल केसेज में इस तरह के मामले कम आते हैं लेकिन शुक्राणु द्वारा अंडा तैयार किया जाता है. फर्टिलाइजेशन के क्रम में जीतने अंडे तैयार होते हैं, उतने बच्चे जन्म लेते हैं. ऐसे केस में बच्चों का वेट कम होता है, जिसके लिए बच्चे को उचित डॉक्टर के सलाह में रहना चाहिए. उसे एसएनसीयू में रखा जाता है.
डॉ गुंजन सिंह, महिला चिकित्सक.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement