सड़कों पर लगी वाहनों की लंबी कतार
Advertisement
रालोसपा का बंद आरा में रहा मिलाजुला
सड़कों पर लगी वाहनों की लंबी कतार आरा : रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा पर पटना में हुए लाठीचार्ज के विरोध में व भोजपुर में राजद के छात्र नेता की पिटाई के विरोध में सोमवार को महागठबंधन के कार्यकर्ता सड़क पर उतर गये और सड़क जाम कर प्रदर्शन किये. आक्रोशित लोग सरकार द्वारा की गयी बर्बरतापूर्ण […]
आरा : रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा पर पटना में हुए लाठीचार्ज के विरोध में व भोजपुर में राजद के छात्र नेता की पिटाई के विरोध में सोमवार को महागठबंधन के कार्यकर्ता सड़क पर उतर गये और सड़क जाम कर प्रदर्शन किये. आक्रोशित लोग सरकार द्वारा की गयी बर्बरतापूर्ण कार्रवाई को लेकर दोषी लोगों पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे. आक्रोशित लोग टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. सोमवार की सुबह महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने नवादा थाना क्षेत्र के धोबीघटवा के समीप सड़क जाम कर दिया.
शहर के कई जगहों पर महागठबंधन के लोगों द्वारा सड़क पर यातायात अवरुद्ध किया गया, जिसके कारण वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं. इससे लोगों को काफी परेशानी हुई. बाद में पुलिस द्वारा काफी समझाने बुझाने के बाद भी लोग नहीं माने तो पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर नवादा थाने ले गयी. बाद में बांड भरवा कर सभी लोगों को छोड़ दिया गया. बता दें कि रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा पर पटना में प्रदर्शन कर रहे थे तभी पुलिस द्वारा उनपर लाठीचार्ज की गयी थी, जिसमें उन्हें चोटें आयी थीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement