आरा : भोजपुर में पदस्थापित एक दारोगा ने मंगलवार को कुंडी में फंदा डालकर खुदकुशी कर ली. विगत डेढ़ माह पहले दरोगा प्रकाश रजक पदस्थापना कारनामेपुर ओपी की गयी थी. इसके पहले ये तियर थाना में पदस्थापित थे. घटना के बाद इसकी सूचना दारोगा के परिजनों को दे दी गयी है. परिजन के आने का इंतजार पुलिस कर रही है. दारोगा जो मूल रूप से भागलपुर जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र के तीनटंगा करारी गांव के निवासी है. हालांकि, घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है. लेकिन दबी जुंबा से यह चर्चा है कि दारोगा प्रकाश रजक कुछ तनाव में थे.
बताया जा रहा है कि मंगलवार की सुबह बैरक में जाकर उन्होंने अपनी जान दे दी. जैसे ही पुलिस कर्मियों की नजर पड़ी उन लोगों द्वारा तत्काल इसकी सूचना कारनामेपुर ओपी प्रभारी जैनेंद्र कुमार भारती को दी. सभी पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गये और घटना को देखकर हतप्रद हो गये. थानाध्यक्ष जेके भारती ने बताया कि ऐसा कोई तनाव नजर नहीं आ रहा है, जिसके कारण ऐसी घटनाओं को अंजाम दिया गया हो. परिजन के आने के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट हो पायेगा. दारोगा प्रकाश रजक काफी मिलनसार व्यक्ति थे. दारोगा के मौत की सूचना उनके परिजनों को दी गयी है. दारोगा प्रकाश रजक को एक पुत्र तथा एक पुत्री है. पुत्री की शादी हो चुकी है. इस संबंध में एसपी आदित्य कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है. जांच के बाद ही मामला स्पष्ट होगा.

