आरा :बिहारके भोजपुर जिले में मानवता को कलंकित करनेवालाएक मामला प्रकाश में आया है. जिले के सहार थाना क्षेत्र के ननउर गांव में चचेरे भाई ने ही अपनी6 वर्षीय चचेरी बहन को हवस का शिकार बनाया. जब पीड़ित बच्ची लहूलुहान होकर घर आयी तो उसने अपनी आप बीती अपनी बड़ी बहन को सुनाई, जिसके बाद मामला सहार थाना में दर्ज कराया गया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
बताया जा रहा है कि आरोपी ननऊर निवासी नरेश प्रसाद का 20 वर्षीय पुत्र आशुतोष कुमार बताया जा रहा है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बुधवार को लगभग 4:00 बजे खेलने के बहाने आशुतोष बच्ची को अपने रूम में लेकर गया और अपना मुंह काला किया. घटना के बाद पीड़िता ने अपनी बड़ी बहन को पूरी घटना की जानकारी दी. जिसके बाद परिजनों द्वारा स्थानीय थाना में नरेश प्रसाद के पुत्र आशुतोष कुमार पर दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया गया. जिसमें स्थानीय पुलिस ने आरोपी को रात्रि में गिरफ्तार कर लिया और गुरुवार को जेल भेज दिया.
थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि पीड़िता के पिता के द्वारा मामला दर्ज कराया गया था. जिसमें आशुतोष कुमार को गिरफ्तार किया गया है. वहीं आगे की कार्रवाई के लिए बच्ची को महिला थाना भेजा गया. बच्ची का मेडिकल जांच सदर अस्पताल में कराया गया. हालांकि, घटना के बाद बच्ची की हालत गंभीर हो गयी है. पुलिस पूरे मामले में गहराई से छानबीन कर रही है.