भोजपुर : बिहारकेभोजपुर में भाजपा नेता विशेश्वर ओझा हत्याकांड के मुख्य आरोपी ब्रजेश मिश्रा को आज गिरफ्तार कर लिया गया है.पडसौरा गांव से गिरफ्तारकिये गये आरोपी ब्रजेश मिश्रा सेपुलिस फिलहाल पूछताछ कर रही है. इससे पहले पुलिस ने ब्रजेश मिश्रा पर पचास हजार रुपये के इनाम की घोषणा की थी.
जानकारी के अनुसार पुलिस ने गुप्त सूचनाके आधार पर छापा मारकरआज पडसौरा गांव से इस हत्याकांड में मुख्य आरोपी ब्रजेशमिश्रा को गिरफ्तार किया है. गौरतलब है कि 12 फरवरी 2016 को भाजपा के तत्कालीन प्रदेश उपाध्यक्ष विशेश्वर ओझा की सोनवर्षा में ही गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. बता दें कि इस मामले के गवाह कमल किशोर मिश्रा की भोजपुर जिले के करनामेपुर सहायक थाना क्षेत्र में कुछ दिन पहले गोली मारकर हत्या कर दी गयी. इस घटना में एक शख्स गंभीर रूप से घायल हुआ है.