आरा : बिहार के आरा में बिहिया थाना क्षेत्र के बिहिया नगर स्थित स्टेशन रोड में शनिवार की शाम एक महिला के साथ चल रहे पालतू बंदर ने एक अन्य महिला पर हमला बोल काटकर जख्मी कर दिया तथा महिला के हाथ से उसका मोबाइल छीनकर भाग गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बंदर लेकर चल रही आरा के तरी मुहल्ला निवासी महिला को पकड़ लिया, परंतु उसने साफ तौर पर अपना बंदर होने से इन्कार कर दिया.
बताया जाता है कि महिला कुछ दूर ही गयी थी कि बंदर उसके पास पहुंच गया और मोबाइल अपनी मालकिन महिला को थमा दिया. घटना को देख स्थानीय लोगों ने पुनः महिला को पकड़ा तथा उसके झोले की तलाशी लेने पर जख्मी महिला का मोबाइल बरामद किया गया. बताया जाता है कि स्थानीय लोगों द्वारा जब पुलिस को बुलाया जाने लगा तो महिला ने जख्मी महिला को इलाज के लिए पैसे तथा उसका मोबाइल देकर जैसे-तैसे बंदर समेत वहां से भाग निकली.

