आरा : मुफस्सिल थानाध्यक्ष रविंद्र राम के नेतृत्व में छापेमारी के दौरान कुख्यात प्रिंस सिंह को महुली से गिरफ्तार किया गया. इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष ने बताया कि एक पिस्टल और चार लोडर लोडेड कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है. उसकी गिरफ्तारी उससमय हुई, जब वह पुलिस को चकमा देकर महुली हनुमान गड़ी रोड पर भाग रहा था. गत दिनों नंदलाल गुप्ता और मुकेश कुमार को गोली मारने में अपनी संलिप्तता भी स्वीकार कर ली है.
पुलिस ने बताया की प्रिंस ने पूछताछ में बताया है कि वह कुख्यात शेरू सिंह और बबलू ग्रुप के लिए काम करता है. हालांकि, पुलिस अभी जांच में जुटी है. बखरिया का रहनेवाला प्रिंस इसके पहले भी गिरफ्तार किया गया था. उसके पास से उससमय पेन पिस्टल बरामद किया गया था. लेकिन, जुवेनाइल होने के कारण छोड़ दिया गया था.