17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जगदीशपुर : आज से विद्यालय में की जायेगी तालाबंदी

उत्तर मध्य विद्यालय की कुव्यवस्थाओं को लेकर नाराजगी लोगों ने जुलूस निकाल कर किया विरोध प्रदर्शन जगदीशपुर : उत्क्रमित मध्य विद्यालय, उत्तरदाहा की बदहाल व्यवस्था के खिलाफ 12 जुलाई से अनिश्चितकालीन तालाबंदी होगी. बुधवार को उत्तरदाहा गांव के नौजवानों के नेतृत्व में एक विशाल जुलूस निकाला गया. जुलूस में गांव की हर जाति व समुदाय […]

उत्तर मध्य विद्यालय की कुव्यवस्थाओं को लेकर नाराजगी
लोगों ने जुलूस निकाल कर किया विरोध प्रदर्शन
जगदीशपुर : उत्क्रमित मध्य विद्यालय, उत्तरदाहा की बदहाल व्यवस्था के खिलाफ 12 जुलाई से अनिश्चितकालीन तालाबंदी होगी. बुधवार को उत्तरदाहा गांव के नौजवानों के नेतृत्व में एक विशाल जुलूस निकाला गया. जुलूस में गांव की हर जाति व समुदाय के सैकड़ों लोग शामिल हुए. जुलूस में शामिल लोग गांव भर के लोगों को 12 जुलाई से आयोजित तालाबंदी में शामिल होने की अपील कर रहे थे. शिक्षा हमारा अधिकार है, इसे हम लेकर रहेंगे. राजा हो या भंगी की संतान, सबको शिक्षा एक समान सरीखे अन्य नारे लगा रहे थे.
गत दिनों युवा नेता अजीत कुशवाहा के नेतृत्व में नौजवानों की एक टीम ने गांव स्थित विद्यालय का विजिट किया तो पाया कि विद्यालय की हालत बेहद खराब है.
नया भवन तो बना है लेकिन प्राक्कलन के मुताबिक नहीं बनने के कारण तेज आंधी में विद्यालय के ढह जाने की आशंका बनी रहती है. विद्यालय में क्लासरूम पर्याप्त नहीं है लेकिन जो है उसकी हालत बहुत खराब है. बेंच भी जीर्ण -शीर्ण अवस्था में है. ब्लैक बोर्ड व्हाईट बोर्ड हो चुका है.
लोगों को संबोधित करते हुएअजीत कुशवाहा ने कहा कि शायद पहली बार उत्तरदाहा के लोग अपने बच्चों की जिंदगी और उनके भविष्य के प्रति जागरूक हुए हैं.
यह किसी भी समाज के लिए एक अच्छी उपलब्धि है. उन्होंने कहा कि जब तक कोई पदाधिकारी आकर विद्यालय की समस्याओं का हल नहीं करते हैं तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा. इस आंदोलन का नेतृत्व ऋषिमुनि, संजीत कुमार, पिंटू प्रसाद, वर्मा प्रसाद, महेश कुमार, शंभु, सूरज प्रकाश, बिहारी ठाकुर, धनजी यादव, भगवान पासवान, रमेश रजक सहित अन्य नौजवानों ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें