18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरा जेल में मादक पदार्थ और फोन के इस्तेमाल के वीडियो वायरल होने की जांच शुरू

पटना: बिहार के भोजपुर जिले की एक जेल में कैदियों द्वारा मोबाइल फोन एवं मादक पदार्थों के कथित इस्तेमाल के मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. कई समाचार चैनलों पर इस संबंध में एक वीडियो फुटेज दिखाये जाने के बाद यहकार्रवाई की जा रही है. फुटेज में भोजपुर के जिला मुख्यालय आरा […]

पटना: बिहार के भोजपुर जिले की एक जेल में कैदियों द्वारा मोबाइल फोन एवं मादक पदार्थों के कथित इस्तेमाल के मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. कई समाचार चैनलों पर इस संबंध में एक वीडियो फुटेज दिखाये जाने के बाद यहकार्रवाई की जा रही है. फुटेज में भोजपुर के जिला मुख्यालय आरा स्थित जिला जेल में कैदी मोबाइल फोन पर चैट करते हुए और चिलम पीते हुए दिख रहे थे. मामले में कल जांच शुरू होने के बाद अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक( मुख्यालय) एस के सिंघल ने संवाददाताओं को बताया कि हमलोग वीडियो फुटेज की जांच कर रहे हैं और आरा जेल में सघन छापेमारी कर रहे हैं. अगर जेल परिसर के अंदर कोई गैरकानूनी गतिविधि होती पायी जाती है, इसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

इससे पूर्व, आरा मंडल कारा में बंद एक बंदी द्वारा फेसबुक व वाट्सअप पर तस्वीर वायरल करने के बाद शुक्रवार को आरा मंडल कारा में एसडीओ और एसडीपीओ के नेतृत्व में छापेमारी की गयी. हालांकि वायरल तस्वीर के आधार पर छानबीन की गयी, लेकिन कोई क्लू हाथ नहीं लगा. इस दौरान वायरल करनेवाले बंदी की पहचान तो नहीं हो पायी लेकिन कई आपत्तिजनक सामान बरामद किये गये. इस संबंध में जेल अधीक्षक के बयान पर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर एक बंदी द्वारा तस्वीर वायरल की गयी थी. साथ ही आरा मंडल कारा में मोबाइल यूज करने का मामला सामने आया था, जिसके बाद प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को एसडीओ अरुण प्रकाश व एसडीपीओ संजय कुमार के नेतृत्व में मंडल कारा में छापेमारी की गयी. इस दौरान नगर थानाध्यक्ष जेपी सिंह सहित पर्याप्त संख्या में जवान शामिल थे.

बताया जा रहा है कि जेल के भीतर से बंदी व्हाट्सएप और फेसबुक चला रहे हैं. इसकी शिकायत लगातार जेल प्रशासन को मिलती रही है. अभी दो- तीन दिन पहले कोर्ट में पेशी के दौरान आये एक बंदी के पास से मोबाइल बरामद किया गया था. इसी को लेकर शुक्रवार को छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान जेल में हड़कंप मचा रहा. देर शाम तक छापेमारी चलती रही. जेल के भीतर सभी वार्डों को खंगाला गया. जेल अधीक्षक निरंजन पंडित और जेलर मृत्युंजय कुमार दल-बल के साथ मौजूद थे.

यह भी पढ़ें-
बिहार : चलती ट्रेन में यात्री को चाकू मार कर किया घायल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें