आरा/सहार : अपने समधिन के श्राद्ध में शामिल होने के लिए नारायणपुर थाना के मड़नपुर गांव जा रहे रामजी मिश्रा व उनका पोता अरविंद मिश्रा की मौत होने से परिवारवालों पर दु:ख का पहाड़ टूट गया. रामजी मिश्रा की बेटी की सुभावती देवी की शादी मड़नपुर के चंद्रदेव उपाध्याय के घर हुई थी. श्राद्ध क्रम में आते वक्त अपनी बेटी से बात करते हुए रामजी मिश्रा ने कहा था कि हम थोड़ी ही देर में तुम्हारे घर पहुंचनेवाले हैं, लेकिन वो हमेशा के लिए इस दुनिया को ही छोड़कर चले गये.
25 वर्षीय युवा अरविंद मिश्रा भी असमय काल के गाल में समा गये. घटना के तुरंत बाद स्थानीय ग्रामीणों ने दोनों को बचाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं दूसरा व्यक्ति अरविंद कुमार मिश्रा की आरा जाने के दौरान रास्ते में ही मौत हो गयी. घटना की सूचना पाकर सहार थानाध्यक्ष संजय कुमार एवं अंचलाधिकारी संजीव कुमार राय ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की.