आरा /तरारी : तरारी थाना क्षेत्र के सेंदहा गांव में सोमवार की रात दो महिलाओं की गला रेत कर हत्या कर दी गयी. दोनों आपस में सौतन थी. इनके पति की पहले ही मौत हो चुकी हैं. इसकी जानकारी ग्रामीणों व पुलिस को मंगलवार की सुबह हुई. घटना की सूचना मिलते ही पूरे गांव में सनसनी फैल गयी.
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृत मोतिझारो कुंवर (80 वर्ष) और कांति कुंवर (55 वर्ष) सेंदहां गांव निवासी स्व विश्वनाथ सिंह की पत्नी थीं. जानकारी के अनुसार सोमवार की रात कांति देवी घर में खाना बना रही थी और मोतिहारी देवी सोयी हुई थी. इसी बीच किसी ने पीछे से आकर पहले खाना बना रही कांति देवी का गला रेत डाला.
इसके बाद कमरे में सो रही मोतिहारी देवी का भी गला रेत कर दोनों को मौत के घाट उतार दिया. घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारा भाग निकला और किसी को कोई भनक तक नहीं लगी. सुबह में लोगों को जानकारी मिली तो घर के बाहर भीड़ जुट गयी. भूमि विवाद को लेकर हत्या किये जाने की बात सामने आ रही है. सूत्रों का कहना है कि आसपास के लोगों ने ही इस घटना को अंजाम दिया है.
घटना की जानकारी मिलते ही पीरो डीएसपी रेशु कृष्णा मौके पर पहुंचीं और मामले की जांच-पड़ताल की. डीएसपी ने बताया कि हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं है. मामले की छानबीन की जा रही है.