21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : भोजपुर में दो महिलाओं की गला रेतकर हत्या, एक ही व्यक्ति से दोनों की हुई थी शादी

भोजपुर : बिहार के भोजपुर जिले में एक ही परिवार की दो महिलाओं की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या करदी गयी है. घटना के बाद पूरे गांव में सनसनीफैल गयी है. दोनों महिलाओं की शादी एक ही व्यक्ति से हुई थी. सूचना मिलने के बाद गांव में पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट […]

भोजपुर : बिहार के भोजपुर जिले में एक ही परिवार की दो महिलाओं की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या करदी गयी है. घटना के बाद पूरे गांव में सनसनीफैल गयी है. दोनों महिलाओं की शादी एक ही व्यक्ति से हुई थी. सूचना मिलने के बाद गांव में पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.

घटना भोजपुर जिले के तरारी थाना क्षेत्र के सेदहा गांवकीहै.जहां गांव के विश्वनाथ सिंहने दो महिलाओं ने शादी की थी और दोनों सौतनें एक साथ रह रही थीं. लेकिन, आज दोनों की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी गयी. हत्या की इस वारदात के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गयी है. मिली जानकारी के मुताबिक जब एक पत्नी से संतान नहीं हुआ था तो विश्वनाथ सिंह ने दूसरी शादी कर ली थी. दूसरी पत्नी की एक बेटी है. कुछ दिनों पहले ही उनके पति की मौत हो गयी थी और दोनों महिलाएं एक ही घर में साथ रह रही थीं.

आज सुबह लोगों ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि दोनों महिलाओं की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी गयी है. सूचना मिलने के बाद गांव में पुलिस पहुंची हुई है. शुरुआती जांच में हत्या के पीछे संपत्ति विवादको कारण बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें