आरा : एमडीजे पब्लिक स्कूल लोहई टोला अमरपुरी सोनवर्षा में विद्यालय के कक्षा तीन से कक्षा दस तक के 566 छात्र-छात्राओं ने स्काउट व गाइड का प्रशिक्षण लिया. सात दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षक रीतेश गौरव व प्रकाश कुमार सिन्हा ने प्रशिक्षण देने का कार्य किया. प्रशिक्षकों ने बताया कि तीन दिनों तक स्काउट व गाइड का सैद्धांतिक पढ़ाई की जायेगी. वहीं चार दिन प्रैक्टिकल करवाया जायेगा. प्रशिक्षकों ने कहा कि स्काउट व गाइड की ट्रेनिंग का उद्देश्य बच्चों को देश के प्रति जागरूक बनाना तथा अच्छा नागरिक निर्माण करना है ताकि बच्चे अपनी जिम्मेवारी गंभीरता से निर्वहन कर सके.
प्राचार्य नंद कुमार सिंह ने कहा कि बच्चों के चौमुखी विकास के लिए स्काउट एंड गाइड की ट्रेनिंग आवश्यक है. विद्यालय प्रशासन द्वारा समय-समय पर छात्रों के विकास के लिए इस तरह का आयोजन होते रहते हैं. ऐसे आयोजनों से बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास होता है. इससे आनेवाली पीढ़ी अनुशासित व संस्कारयुक्त होगी.