15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. रोजगार की कमी नहीं, युवाओं को पढ़ाई के साथ कौशल विकास की जरूरत

भागलपुर शहर में युवाओं को रोजगार देने के लिए आयोजित नियोजन मेला सराहनीय पहल है

भागलपुर शहर में युवाओं को रोजगार देने के लिए आयोजित नियोजन मेला सराहनीय पहल है. इसे और बड़े स्तर पर करना होगा. युवाओं के लिए नौकरियों की कमी नहीं है. हुनरमंद युवाओं की कमी है. ऐसे में पढ़ाई के साथ युवाओं को कौशल विकास की जरूरत है. जॉब लगने के बाद भी कुशल युवा केंद्र के माध्यम से ओरिएंटेशन प्रोग्राम में हुनरमंद बनाया जाये. उक्त बातें जिलाधिकारी डॉ नवलकिशोर चौधरी ने गुरुवार को कही. मौका था राजकीय बालिका इंटर स्कूल, खरमनचक, भागलपुर में युवा, रोजगार एवं कौशल विकास विभाग, बिहार सरकार के अंतर्गत अवर प्रादेशिक नियोजनालय, भागलपुर की ओर से एक दिवसीय नियोजन मेला आयोजन का. इससे पहले आयोजन का उद्घाटन मुख्य अतिथि उद्घाटनकर्ता जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी, उप निदेशक (नियोजन, भागलपुर) शंभू नाथ सुधाकर, उप निदेशक (नियोजन, भागलपुर) मो तौसीफ कोयम, नियोजन पदाधिकारी मीनाक्षी रॉय ने संयुक्त रूप से किया. शंभू नाथ सुधाकर ने जिलाधिकारी को सम्मानित किया, तो शंभूनाथ सुधाकर को सहायक निदेशक मो तौसीफ ने किया. इसी क्रम में सराय स्थित कुशल युवा केंद्र की तीन छात्राओं साईफा परवीन, प्रिया कुमारी एवं नाहिद परवीन ने स्वागत गान प्रस्तुत किया. फिर चंपानगर स्थित कुशल युवा केंद्र की छात्रा मरियम इकबाल ने अंग्रेजी में केवाइपी में अपने अनुभव को साझा किया. मंच का संचालन विजय आनंद ने किया. 1489 युवाओं में 587 का हुआ चयन

उप निदेशक शंभू नाथ सुधाकर ने कहा कि नियोजक आपके द्वार कार्यक्रम के तहत निजी क्षेत्र के कुल 26 एवं सात विभागीय स्टॉल लगाये गये. इस मेला के माध्यम से युवा अपने योग्यतानुसार नियोक्ताओं के पास जाकर वेकैंसी के बारे में जानकारी ले सकते हैं और अप्लाई कर नौकरी प्राप्त कर सकते हैं. मेला में 26 नियोजकों ने स्टॉल सजाया. इसमें सरकारी विभाग का 13 स्टॉल था, तो 863 आवेदकों को रोजगार के लिए मार्गदर्शन किया गया. इस पर जिले व आसपास क्षेत्र से 1489 युवाओं ने बायोडाटा जमा किया, जिसमें योग्यता के आधार पर 587 युवाओं का चयन मेला के दौरान ही कर लिया गया. नियोजन पदाधिकारी मीनाक्षी रॉय ने कहा कि इस वर्ष का और साथ ही नये सरकार में नया विभाग बनने के बाद पहला रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है.

15 केवाइपी पास विद्यार्थियों को मिला प्रमाण पत्र

कुशल युवा केंद्र के लगभग 15 केवाइपी पास विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया. भागलपुर में उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं रोजगार मेला में विशेष योगदान के लिए 15 कुशल युवा केंद्र के संचालकों को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया. इसमें लव कुमार, नीरज कुमार, चंदना चौधरी, आतिफ रजी, उत्तम झुनझुनवाला, निवास सिंह, पुरुषोत्तम कुमार आदि शामिल थे. जिलाधिकारी ने सहायक निदेशक मो तौसीफ कोयम एवं नियोजन पदाधिकारी मीनाक्षी रॉय को भी उनके सहयोग के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. धन्यवाद ज्ञापन मो तौसीफ कोयम ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel