24.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news.यूथ बॉस्केट बॉल स्टेट प्रतियोगिता में दोनों वर्ग में पटना टीम की चैंपियन

सैंडिस कंपाउंड में आयोजित 12 यूथ बॉस्केट बॉल स्टेट बालक एवं बालिका चैंपियनशिप रविवार को संपन्न हो गया

Audio Book

ऑडियो सुनें

भागलपुर सैंडिस कंपाउंड में आयोजित 12 यूथ बॉस्केट बॉल स्टेट बालक एवं बालिका चैंपियनशिप रविवार को संपन्न हो गया. दोनों वर्गों में पटना की टीम खिताब पर कब्जा जमाया. जबकि भागलपुर की टीम दोनों वर्गों में तीसरे पायदान पर रही. बालिका वर्ग में भागलपुर टीम का सारण के साथ तीसरे स्थान के लिए मैच हुआ. इसमें भागलपुर ने सारण टीम को एकतरफा मुकाबले 20-15 स्कोर से हराकर तीसरा स्थान प्राप्त किया. उधर, बालक वर्ग में भागलपुर ने लखीसराय की टीम को 34-15 से पराजित कर तीसरे स्थान प्राप्त किया. प्रतियोगिता में 15 बालक व 14 बालिका टीम ने भाग लिया. इसमें चयनित टीम राष्ट्रीय स्तर पर पांडिचेरी में आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेगी. राष्ट्रीय प्रतियोगिता 6 से 15 अप्रैल तक आयोजित की जायेगी. आयोजन समिति के सौरभ कुमार ने कहा कि बालक वर्ग के फाइनल में पटना का मुकाबला सारण के साथ हुआ. रोमांचक मुकाबला में पटना ने सारण को 28-22 से पराजित कर ट्रॉफी पर कब्जा किया. वहीं, बालिका वर्ग में पटना की टीम ने गया को 28-14 से हराकर विजेता बनी. बालिका वर्ग में बेस्ट प्लेयर गया की प्रिया व बेस्ट प्लेयर बालक में पटना के प्रियांशु अवार्ड से नवाजा गया. उभरते खिलाड़ी बालिका वर्ग में पटना की हिमांशी व बालक वर्ग में पटना के श्रवण कुमार शामिल हैं. विजेता व उपविजेता टीम को नगर विधायक अजीत शर्मा, बॉस्केट बॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के तकनीकी पदाधिकारी सुशील कुमार, बिहार संघ के अभिजीत यादव, सेलेक्शन कमेटी के धीरज कुमार, कुमार चंदन ने संयुक्त रूप से ट्रॉफी प्रदान की. मैच में राष्ट्रीय रेफरी अनिल कुमार, अमरजीत कुमार, गोविंद कुमार, रोनित कुमार, विजय कुमार थे. प्रतियोगिता को सफल बनने में सौरभ कुमार, राहिद अख्तर, अक्षय कुमार, विश्वजीत कुमार, ब्रजेश कुमार, प्रवीण कुमार आदि ने अहम भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel