7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news.एससी आयोग ने फिर टीएमबीयू को पत्र लिखकर मांगा जवाब

टीएमबीयू ने एससी वर्ग के अतिथि शिक्षक रवींद्र कुमार राम काे हटाने के मामले में राष्ट्रीय एससी आयोग काे अब तक जवाब नहीं भेजा है

टीएमबीयू ने एससी वर्ग के अतिथि शिक्षक रवींद्र कुमार राम काे हटाने के मामले में राष्ट्रीय एससी आयोग काे अब तक जवाब नहीं भेजा है. इस बाबत आयोग ने एक बार फिर से विवि काे पत्र लिखा है. आयाेग के वरीय जांचकर्ता माेहित कुमार ने मंगलवार काे पत्र देकर कहा कि मामले में विवि से 16 सितंबर तक रिपोर्ट मांगी थी, जो विवि से अबतक नहीं भेजा गया है. अब फिर दिनाें का समय दिया है.

उधर, विवि ने 26 अक्तूबर 2024 में नियुक्त 32 गेस्ट फैकल्टी काे उनकी सेवा अवधि के 11 माह पूरे हाेने पर 25 सितंबर की प्रभावी तिथि से विरमित कर दिया है. ये शिक्षक सेवा नवीनीकरण हाेने तक काम नहीं करेंगे. अक्तूबर 2024 में जिन 32 गेस्ट फैकल्टी काे नियुक्त किया गया था. उसमें रवींद्र कुमार राम शामिल थे. रवींद्र एमएएम काॅलेज नवगछिया में समाजशास्त्र के अतिथि शिक्षक थे. विवि के पूर्व कुलपति प्रो जवाहर लाल ने उन्हें समाजशास्त्र में असिस्टेंट प्राेफेसर की नियुक्ति हाेने पर पद रिक्त नहीं रहने की बात कहकर हटा दिया था. मामले को लेकर अतिथि शिक्षक रवींद्र कुमार ने राजभवन व एससी आयोग को लिखित शिकायत की थी. उन्होंने पत्र में कहा था कि आरक्षण नियम का विवि प्रशासन ने पूरी तरह उल्लंघन किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel