18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर पुलिस लाइन के क्वार्टर CB-38 में आखिर क्या हुआ? रहस्य सुलझाने में जुटी पुलिस

भागलपुर पुलिस लाइन एक साथ पांच मौतों से दहल गई. महिला कांस्टेबल, उसके दो बच्चों और सास की गला रेतकर हत्या की गई. पति फंदे से लटका मिला. पंकज ने सुसाइड नोट में लिखा कि उसकी पत्नी ने बच्चों और मां को मार डाला, इसलिए मैं अपनी पत्नी को मारकर आत्महत्या कर रहा हूं. सुसाइड नोट से पता चला कि हत्या पत्नी के अवैध संबंध के कारण हुई. पति-पत्नी के बीच विवाद रहता था.

Bhagalpur Murder: भागलपुर जिला पुलिस केंद्र (पुलिस लाइन) स्थित क्वार्टर नंबर सीबी 38 में रह रही महिला कांस्टेबल नीतू कुमारी और उसके परिवार के चार अन्य सदस्यों का शव मिलने के बाद सनसनी फैल गयी. नीतू कुमारी पुलिस ऑफिस के आरटीआइ शाखा में प्रतिनियुक्त थी, जबकि उसका पति पंकज बेरोजगार था. सूचना मिलते ही पुलिस लाइन में पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों की भीड़ लग गयी.

घटना की जानकारी मिलने पर रेंज डीआइजी विवेकानंद, एसएसपी आनंद कुमार, सिटी एसपी राज, डीएसपी सिटी अजय कुमार चौधरी, लाइन डीएसपी संजीव कुमार सहित कई पुलिस पदाधिकारी भी मौके पर पहुंचे. घटनास्थल पर पुलिस को महिला कांस्टेबल नीतू कुमारी, उसके दो बच्चे बेटा शिवांश उर्फ शिब्बू (साढ़े चार साल) और बेटी श्रेया (साढ़े तीन साल) सहित सास का गला रेता हुआ शव मिला, जबकि कांस्टेबल नीतू के पति पंकज का शव क्वार्टर के कमरे के बाहर फंदे से लटका हुआ मिला.

मौके से पुलिस को मिला सुसाइड नोट

पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें पंकज ने इस बात का उल्लेख किया है कि उसकी पत्नी नीतू ने पहले बच्चों और उसकी मां की गला रेत कर हत्या कर दी थी. इसलिए उसने उसकी हत्या कर खुद फांसी लगाकर खुदकुशी कर रहा है. पुलिस को घटनास्थल से घटना में प्रयुक्त छुरा और खून से सना ईंट भी मिला है. इससे यह स्पष्ट है कि नीतू की सास और उसके दोनों बच्चों का गला रेता गया, जबकि नीतू की गला रेतने के बाद ईंट से कूच कर हत्या की गयी.

कांस्टेबल नीतूफाइलफोटो
कांस्टेबल नीतू

अलग-अलग कमरे में मिला सबका शव

मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह करीब नौ बजे नीतू कुमारी के घर दूध पहुंचाने वाला पशुपालक आया था. काफी देर तक आवाज लगाने के बाद भी किसी ने दरवाजा नहीं खोला. इसके बाद आसपास के क्वार्टर में रहने वाले पुलिसकर्मी और उसके परिवार के लोग पहुंचे. जैसे ही उनमें से एक ने दरवाजे पर पैर मारा, तो वह टूट गया. क्वार्टर के पहले कमरे में जहां नीतू की सास का गला रेता हुआ शव मिला, वहीं उस कमरे के भीतर की ओर जाने वाले बरामदे पर छत पर लगी लकड़ी में प्लास्टिक की रस्सी के फंदे से पंकज का शव लटका मिला. बरामदे के साथ में ही एक और कमरे में नीतू और उसके दोनों बच्चों का भी गला रेता हुआ शव मिला.

किसने की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

इसके बाद इशाकचक पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस अब इस बात की जांच में जुटी हुई है कि सुसाइड नोट के मुताबिक पहले नीतू ने बच्चों और अपनी सास की हत्या की या फिर सभी की हत्या पंकज ने ही कर आत्महत्या कर ली. या फिर घर में घुसे किसी अन्य व्यक्ति ने घटना को अंजाम दिया और घर के पीछे आंगन से होकर वहां से फरार हो गया.

M 18 पुलिस लाइन में हत्याकांड घटनास्थल पर पहुंचे डॉग स्क्वाड
जांच करती पुलिस

सुसाइड नोट में लिखा था बच्चों ने अभी क्या ही देखा था, उनकी क्या गलती थी

घटनास्थल से बरामद पंकज के दो पन्नों के सुसाइड नोट में बड़े-बड़े अक्षरों में इस बात का जिक्र था कि ‘मेरी पत्नी ने मेरे दोनों बच्चों और मेरी मां को मार दिया. बच्चों की क्या गलती थी, उन्होंने अभी क्या ही देखा था. इसलिए हम अपनी पत्नी की हत्या कर अपने जीवन को खत्म कर रहे हैं.’

Also Read: ‘बिहार में मची चीख-पुकार, ऐसा है भाजपा-जदयू का चौपट राज’, लालू यादव ने कानून व्यवस्था पर कसा तंज

दरवाजा तोड़ने के बाद कमरे में घुसते ही गिर पड़े कादिर

कांस्टेबल नीतू कुमारी के पड़ोस में रहने वाले सिपाही ने बताया कि हर दिन नीतू कुमारी के घर में उनकी सास और बच्चे सुबह उठ जाते थे, लेकिन मंगलवार सुबह नौ बजे पहुंचे दूधवाले ने जब काफी आवाज लगायी तो दरवाजा नहीं खुला. इसके बाद उस गली में रहने वाले अन्य पुलिसकर्मी और उनके परिवार के लोगों ने भी घर के दरवाजे पर पहुंच कर आवाज लगायी और खटखटाया, इसके बावजूद दरवाजा नहीं खुला.

उसी गली में रहने वाले कादिर नामक सिपाही ने जोर से पैर से दरवाजे पर मारा, जिससे दरवाजा खुल गया. इसके बाद जैसे ही कादिर ने कमरे में प्रवेश किया, तो वहां बिस्तर पर नीतू की सास का गला रेता लहूलुहान शव देखा, यह देख कादिर वहीं गिर पड़े. इसके बाद उन लोगों ने इशाकचक थाना को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की तो घर के अन्य सदस्यों का शव घर के भीतर पाया.

सुसाइड नोट में पत्नी के अवैध संबंध का जिक्र

मिली जानकारी के अनुसार महिला कांस्टेबल नीतू कुमारी बक्सर जिले के नया बाजार स्थित तातो मोहल्ला के रहने वाले रामजन्म ठाकुर की बेटी थी, जबकि पंकज  भोजपुर (आरा) का रहने वाला था. घटनास्थल से मिले सुसाइड नोट में पंकज ने पत्नी के अवैध संबंध से परेशान होने का भी जिक्र किया है.

Also Read: पटना में 15 अगस्त को बदली रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था, इन इलाकों में गाड़ियों की एंट्री पर रहेगी रोक

मॉल में साथ काम करने के दौरान हुआ था प्रेम

कांस्टेबल और उसके परिवार के परिचित ने बताया कि पंकज और नीतू पूर्व में एक मॉल में साथ काम करते थे. इसी दौरान दोनों में प्रेम हुआ. इसके बाद वर्ष 2015 में आये बिहार पुलिस कांस्टेबल वैकेंसी की परीक्षा को नीतू ने उत्तीर्ण कर लिया था. इसके बाद नीतू के ट्रेनिंग के दौरान ही दोनों ने अंतरजातीय शादी की थी. पंकज राजपूत था, तो नीतू ठाकुर (नाई) बिरादरी की थी. इसके बाद नीतू की पहली पोस्टिंग नवगछिया पुलिस जिले में हुई थी. इसके दो साल पूर्व वर्ष 2022 में नीतू का ट्रांसफर भागलपुर जिला बल में हो गया और वह अपने पति और पूरे परिवार के साथ भागलपुर पुलिस लाइन के क्वार्टर नंबर सीबी 38 में शिफ्ट हो गयी थी.

पूर्व में भी कई बार हो चुका था विवाद, बीच सड़क हुआ था हाई वोल्टेज ड्रामा

पड़ोसियों और कुछ सहकर्मियों से मिली जानकारी के अनुसार भागलपुर जिला बल में स्थानांतरण के बाद से ही नीतू और उसके पति पंकज के बीच हमेशा पारिवारिक विवाद चलता रहता था. पंकज आये दिन नीतू पर अवैध संबंध का आरोप लगाता था. इसको लेकर दोनों पति-पत्नी में मारपीट और झगड़ा चलता था. कुछ दिन पहले ही दोनों पति-पत्नी ने बीच सड़क पर ही विवाद कर हाई वोल्टेज ड्रामा किया था.

आज सुबह खबर मिली कि भागलपुर पुलिस ऑफिस की आरटीआइ शाखा में कार्यरत कांस्टेबल नीतू कुमारी के आवास में चार डेड बॉडी है. जिनका गला रेता हुआ है, उनमें नीतू कुमारी, उनकी सास और दो बच्चे शामिल हैं. नीतू के पति का शव फंदे से लटका मिला है. मौके से सुसाइड नोट बरामद किया गया है, जिसमें अवैध संबंध को लेकर पंकज द्वारा हत्या करने और खुद खुदकुशी करने की बात का उल्लेख किया गया है. परिजनों को सूचना दी गयी है. पंकज और नीतू की लव मैरिज शादी हुई थी. बीते कई दिनों से दोनों के बीच झंझट चल रहा था, रोड पर भी विवाद हुआ था. एक दिन पूर्व शाम में भी झगड़ा हुआ था. इस क्रम में इस तरह की दर्दनाक घटना हुई, जोकि कल्पना से परे है. नीतू या उसके पति ने कभी भी किसी तरह की शिकायत नहीं की थी. परिजनों को इसकी जानकारी दे दी गयी है. सुसाइड नोट में किसी से संबंध होने का आरोप पति ने लगाया है. पुलिस सभी बिंदुओं पर छानबीन कर रही है.

– -विवेकानंद, रेंज डीआइजी, पूर्वी क्षेत्र (भागलपुर).

मंगलवार सुबह 9130 बजे पुलिस केंद्र में महिला सिपाही 819 नीतू कुमारी के आवास में घटना में बारे में सूचना मिली. सूचना मिलते ही रेंज डीआइजी सहित सभी पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. घटनास्थल पर पांच शव पाये गये, जिसमें नीतू कुमारी, उनकी सास, दो बच्चे जिनका गला रेता शव पाया गया. नीतू कुमारी के पति का शव छत के हुक से लटका हुआ पाया गया. घटनास्थल का निरीक्षण एफएसएल टीम, डॉग स्क्वायड सहित वरीय पदाधिकारियों द्वारा किया गया. घटनास्थल से चाकू, सुसाइड नोट बरामद किया गया है. घटना की सूचना परिजनों को दे दी गयी है. जांच के लिए सिटी एसपी के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया गया है. मामले में अग्रतर विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है. 

– आनंद कुमार, सीनियर एसपी, भागलपुर 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें