13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news सैनिकों के स्वागत में कार्यक्रम ,मोमेंटो भेंट से किया सम्मानित

भारतीय सेना अग्निवीर आर्मी की ट्रेनिंग पूरी कर लौटे दो युवकों का स्कूल में स्वागत किया गया.

नवगछिया रंगरा प्रखंड अंतर्गत भवानीपुर स्थित उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय में बुधवार का दिन गर्व और उत्साह से भरा रहा, जब भारतीय सेना अग्निवीर आर्मी की ट्रेनिंग पूरी कर लौटे दो युवकों का स्कूल में स्वागत किया गया. भवानीपुर पंचायत के सीताराम यादव का पुत्र युवराज कुमार तथा विलास यादव का पुत्र सुजीत कुमार अपनी सैन्य वर्दी में जैसे ही स्कूल पहुंचे, भारत माता की जय के नारों से माहौल गूंज उठा. हाई स्कूल परिसर में विद्यालय प्रबंधन समिति के द्वारा मध्याह्न समय में सैनिक सम्मान समारोह आयोजित किया गया. मुख्य अतिथि मुखिया मुकेश शर्मा, सरपंच विरेंद्र रजक, शिक्षक विश्वास झा, शिक्षक विपुल कुमार सहित प्रधानाध्यापक हरिश्चंद्र रजक ने माला पहना कर, बुके व अंगवस्त्र से दोनों भारतीय सैनिकों का सम्मान किया. विद्यालय प्रबंधन समिति की ओर से शिक्षक गौरव कुमार की अगुवाई में मोमेंटो भेंट कर पूर्वोत्तर छात्र का स्वागत किया. अग्निवीर युवराज एवं सुजीत ने कहा कि देश की सुरक्षा और सम्मान की रक्षा के लिए वह हमेशा तैयार रहेंगे. शिक्षक विश्वास झा एवं विपुल कुमार ने कहा कि इन युवाओं ने गांव और क्षेत्र का मान बढ़ाया है. कार्यक्रम का संचालन शिक्षक गौरव कुमार ने किया. मौके पर छात्रों, शिक्षकों व ग्रामीणों की भीड़ समारोह की सफलता का बखान कर रही थी. सभी ने उनके उज्ज्वल भविष्य और सफल सैन्य सेवा की कामना की.

मारवाड़ी युवा मंच की बैठक संपन्न

सुलतानगंज मारवाड़ी युवा मंच सुलतानगंज शाखा की बैठक स्थानीय कार्यालय में हुई. बैठक में आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई, जिसमें नववर्ष पर विशेष आयोजन तथा मंच के स्थापना दिवस पर आयोजित करने वाले कार्यक्रम शामिल हैं. बैठक में वर्ष 2024 का आय-व्यय विवरण कोषाध्यक्ष प्रदीप रामुका ने प्रस्तुत किया, जिसे उपस्थित सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से मंजूरी दी. बैठक में गजराज जैन, सुनील रामुका सहित विपिन मुरारका, राजेश रामुका, प्रमोद रामुका, विष्णु रामुका, रौशन जैन, आकाश जैन, महेश भुवानियां, प्रदीप रामुका (दीपु), प्रमोद रामुका एवं अमर रामुका उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel