बिहार राज्य सफाई मजदूर संघ ने नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपते हुए बकाया वेतन, अंतर वेतन और वार्षिक बोनस भुगतान की तुरंत मांग की. यह मांग उनकी कोई नयी नहीं है, बल्कि इससे पहले के नगर आयुक्त से भी मांग करती रही है. संघ के गणपत राम ने कहा कि कई बार आवेदन देने के बावजूद भुगतान नहीं हुआ, जिसके बाद 16 सितंबर को मजदूरों ने औजार बंद कर आंदोलन किया था, जिसे नगर निगम और सफाई एजेंसी के आश्वासन पर रोका गया था. दुर्गा पूजा, काली पूजा, छठ पूजा और चुनाव में सफाई कर्मियों ने दिन-रात काम किया, लेकिन बदले में वेतन तक नहीं मिला. समय पर भुगतान न होने से मजदूरों के घरों में त्योहार अंधेरे और गम में बीते. संघ ने कहा कि बकाया भुगतान को महीनों पहले मान लिया गया था, इसलिए अब तत्काल कार्रवाई की जाये. चेतावनी दी गयी कि मांग पूरी नहीं होने पर स्थगित आंदोलन को फिर शुरू करना पड़ेगा. बैठक में गनपत राम, राजेश हरी, गनित हरि, रवि भानु, रवि हरि, अनिरुद्ध, प्रमोद हरि, महादेव दास, राजू मल्लिक, काली देवी, देवकी देवी, रोमा आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

