नारायणपुर शहजादपुर पंचायत के बाढ़ग्रस्त लोगों ने आपदा राहत राशि नहीं मिलने की शिकायत डीएम व सांसद अजय कुमार मंडल सहित अन्य संबंधित विभागों में की है. समाजसेवी गौतम कुमार ऋषि ने बताया कि जीआर सूची में अंकित कई परिवार को आपदा राहत राशि नहीं मिली है. बाढ़ग्रस्त लोग अधिकारियों के यहां चक्कर काट रहे हैं. नुरूद्दीनपुर के राजेश कुमार सुमन ने बताया कि जीआर सूची में राशनकार्डधारियों का नाम है. बाढ़ पीड़ितों को राशि नहीं मिलने पर आगामी विधान सभा चुनाव में वोट का सामूहिक बहिष्कार किया जायेगा. लोगों ने राशि दिलाने के नाम पर अवैध वसूली का आरोप लगाया है.
कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर जदयू की बैठक
पीरपैंती प्रखंड जदयू कार्यालय पीरपैंती के प्रांगण में जदयू कार्यकर्ताओं का बैठक हुई. अध्यक्षता प्रखंड जदयू अध्यक्ष विवेकानंद गुप्ता ने की. बैठक में आठ सितंबर को एनडीए का विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने के लिए विस्तार पूर्वक चर्चा हुई. सभी पंचायत अध्यक्षों के नेतृत्व में बूथ कमेटी से लेकर पंचायत में जितने भी जदयू के कार्यकर्ता है उनको लेकर कार्यक्रम में पहुंचने का निर्देश अध्यक्ष ने दिया. जदयू प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाना है. भाजपा विधायक इं ललन कुमार ने बताया कि सम्मेलन ऐतिहासिक होगा. बैठक में जिला महिला प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सोनी कुमारी ने कहा कि आधी आबादी महिलाओं की भी भागीदारी होगी. महिला कार्यकर्ता बढ़ चढ़कर हिस्सा लेगी. मौके पर गोपाल मंडल, महादेव मंडल, कन्हाई लाल सिंह, बालेश्वर रजक, संजय सिन्हा, संदीप रंजन, सुनील, फणिकांत सिन्हा, पंकज कुमार, संदीप आर्य, मो हकीम, मुकुंद सिंह, संजय मिश्रा, कामदेव चौधरी सभी पंचायत अध्यक्ष व काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.
बिजली विभाग की लापरवाही से सैकड़ों घरों में अंधेरा
नवगछिया रंगरा प्रखंड अंतर्गत भवानीपुर पंचायत के ब्राह्मण टोला का ट्रांसफार्मर जल जाने से लोगों की स्थिति बदतर बनी हुई है. शुक्रवार को जला ट्रांसफार्मर शनिवार को भी नया बदला जा सका, जिससे 200 घरों की बिजली लगभग 56 घंटे से गुल है. लोगों के घरों में पानी, मोबाइल चार्ज की परेशानी व अंधेरे से लोगों का जीना मुहाल है. एक तरफ सरकार फ्री बिजली देने का दावा करती है, तो दूसरी तरफ बिजली विभाग की उदासीनता से लोग हलकान हैं. विश्वास झा ने कहा कि यदि रविवार को 10 बजे दिन तक बिजली दुरुस्त नहीं की गयी, तो सभी उपभोक्ताओं के साथ चरणबद्ध आंदोलन को बाध्य होंगे. अंधेरे में चोरों का आतंक बढ़ जाता है. लोग अपने घरों में इस उमसभरी गर्मी में रतजगा कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

