टीएमबीयू एनएसएस इकाई के तत्वावधान में युवा आपदा मित्र योजना के तहत आपदा प्रबंधन संबंधी आवासीय प्रशिक्षण एनएसएस स्वयंसवेकों को दिया जायेगा. टीएमबीयू व बांका के करीब 450 स्वयंसेवक कार्यक्रम में शामिल होंगे. प्रशिक्षण सात दिनों तक दिया जायेगा. टीएमबीयू में यह प्रशिक्षण विवि के बहुद्देशीय प्रशाल दिया जायेगा. जबकि बांका जिले में एसएसपीएस कॉलेज में होगा. इसमें टीएमबीयू के 300 स्वयंसेवक को एक से छह दिसंबर तक प्रशिक्षण दिया जायेगा. जबकि 150 स्वयंसेवकों को बांका में आठ से 15 दिसंबर तक प्रशिक्षण दिया जायेगा. दोनों जगहों पर स्वयंसेवकों के आवासन की व्यवस्था की जायेगी. इस आशय का पत्र एनएसएस मुख्यालय के क्षेत्रीय निदेशक ने विवि को भेजी है.
टीएमबीयू के एनएसएस समन्वयक डॉ राहुल कुमार ने बताया कि टीएमबीयू के लिए बड़ी उपलब्धि है. कार्यक्रम में 14 प्रोग्राम अफसरों ने आपदा प्रबंधन से ट्रेनिंग मिला है. ऐसे में उनके द्वारा प्रशिक्षुओं को ट्रेंड किया जायेगा. उन्होंने बताया कि अलग-अलग जिलों में भी ट्रेनिंग की व्यवस्था की गयी है. प्रशिक्षण में व्यय की राशि बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण पटना की तरफ से दिया जायेगा. इसके लिए कार्यक्रम के साथ प्रस्ताव, बजट सहित अन्य जानकारी पूर्व में ही विभाग के माध्यम से एनएसएस के क्षेत्रीय निदेशक विनय कुमार द्वारा मांगी गयी थी. डॉ राहुल ने बताया कि आगे जरूरत पड़ने या मार्गदर्शन मिलने पर एसडीआरएफ से सहायता लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

