थाना क्षेत्र के गनगनिया में हथियार लहराते वीडियो वायरल होने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है. वायरल वीडियो की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है. गिरफ्तार युवकों की पहचान अमरजीत मंडल और फंटूश तांती (निवासी फतेहपुर, गनगनिया) के रूप में की गई है. मामले को लेकर पुलिस ने केस दर्ज किया है. बताया कि वायरल वीडियो में युवकों को अवैध देसी कट्टा के साथ प्रदर्शन करते हुए देखा गया था. वीडियो की जांच के बाद चौकीदार की मदद से पुलिस टीम ने फतेहपुर गांव में छापेमारी की. पुलिस को देखते ही एक युवक भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया गया. पूछताछ में युवक हथियार और वीडियो के संबंध में संतोषजनक जवाब नहीं दे सका. सूत्रों के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर फंटूश तांती के घर पर भी छापामारी की गई. उसके मोबाइल फोन की जांच में देसी हथियार के साथ तीन तस्वीरें मिलीं. हथियार के स्रोत के बारे में पूछने पर वह भी कोई संतोषजनक जानकारी नहीं दे पाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

