नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत ढोलबज्जा थाना क्षेत्र एक बार फिर चर्चा में है. अभी हालिया मामला पूरी तरह शांत भी नहीं हुआ था कि अब एक नया वायरल वीडियो सामने आया है, जिसमें पुलिस और आम नागरिक के बीच टकराव साफ तौर पर देखा जा सकता है. वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि किसी मामले को लेकर पुलिस गाड़ी में सवार पुलिसकर्मियों और एक कार सवार व्यक्ति के बीच पहले तीखी बहस होती है. बहस कुछ ही पलों में बढ़कर हाथापाई में तब्दील हो जाती है. वीडियो में मौके पर मौजूद लोग दोनों पक्षों को शांत कराने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं, लेकिन कुछ देर तक माहौल तनावपूर्ण बना रहता है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद स्थानीय स्तर पर पुलिस की कार्यशैली को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं. हालांकि, इस पूरे मामले पर अब तक पुलिस प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. हालांकि, वायरल वीडियो की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

